कक्षा 12 - ब्लू प्रिंट सत्र 2020-21 सभी विषय देखें व डाउन लोड करें ( माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी ) ( वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्थगित )

प्रश्न पत्र के संबंध में यदि नील पत्र की या ब्लूप्रिंट की बात करें तो जिस प्रकार से एक मकान के बनाने से पहले हम उसका एक नक्शा या डिजाइन तैयार करते हैं और उस लक्ष्य डिजाइन के आधार पर यह पता लग जाता है कि जो हमारा मकान है या हमारा जो भवन है वह किस प्रकार का होगा इसका हमें आभास उस मकान के नक्शे या डिजाइन से मिल जाता है ठीक इसी प्रकार से जो प्रश्न पत्र है उसका आधार ब्लूप्रिंट या नील पत्र होता है नील पत्र एक वास्तव में त्रिआयामी तारिका कह सकते हैं जिसमें उद्देश्य पर अंको का प्रभाव विषय वस्तु अथवा इकाइयों के आधार पर अंको का विभाजन एवं विभिन्न प्रकार के प्रश्नों पर अंको का प्रभाव इन सारी चीजों का समावेशन किया जाता है 

हम बात करते हैं मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा

जारी कक्षा 10वीं और 12वीं के

सत्र  2020-21 के ब्लूप्रिंट के बारे में तो मैं कक्षा 12वीं

के ब्लूप्रिंट के बारे में बताना चाहता हूं

कि इस बार का यह ब्लूप्रिंट गत वर्ष गत वर्ष अर्थात

सत्र 2019-20 के लिए जारी हुए

ब्लूप्रिंट से बिल्कुल भी अलग है इस वर्ष के लिए जारी ब्लू प्रिंट में लगभग सभी प्रश्न पत्रों को

तीन भागों में खंडअ ,ब, स या भाग 1 2 व 3 में विभाजित किया जा कर

प्रत्येक भाग से क्रमशः 1 अंक 3 अंक व 4 अंक के प्रश्नों को निर्धारित

किया गया है जबकि गत वर्ष के ब्लूप्रिंट में ऐसा नहीं था

गत वर्ष जारी हुए ब्लू प्रिंट में 1,2,3,4 अंक व 5 अंक

के प्रश्नों को पूछा जाता था किंतु इस बार इस प्रकार

के परिवर्तनको समाप्त करके  पूरी तरह से

नवीन ब्लूप्रिंट को जारी किया गया है

नवीन ब्लू प्रिंट कक्षा 12 वीं हेतु यहाँ से डाउनलोड करें



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ