व्हाट्स एप शैक्षिक सामग्री कहाँ रखे (अकेला/ एकल व्हाट्स एप कैसे बनावें )

 

आज की वर्तमान तकनीकी युग में सभी किसी न किसी रूप में एंड्रॉयड मोबाइल का इस्तेमाल करते होंगे और यदि आप एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते होंगे तो संभवत है व्हाट्सएप टेलीग्राम या अन्य जो सोशल मीडिया के ऐप हैं उनका भी इस्तेमाल किसी न किसी रूप में आप करते होंगेऊपर जो इमेज या प्रतीक आप देख रहे हैं वह एक सोशल मीडिया ऐप है जिसको हम व्हाट्सएप कहते हैं.

व्हाट्सएप का उपयोग आप अच्छे से जानते हैं किस व्हाट्सएप से आप अपनी कोई फोटो , वीडियो या कोई लिखित मटेरियल है, लिखित सामग्री है, पीडीएफ फाइल है यह किसी भी अपने सहयोगी साथी को आप भेज सकते हैं किंतु अक्सर जब कोई जरूरी पीडीएफ डॉक्यूमेंट फोटो या वीडियो या उसकी वीडियो की लिंक आपको व्हाट्सएप पर ढूंढनी होती है व् तो आप परेशान हो जाते हैं कि पता नहीं किस ग्रुप में हमारा यह सामग्री आई थी और किसी ने हमको भेजी थी अब हमें प्राप्त नहीं हो पा रही है ऐसे ही में हम इसे कैसे और कहां सुरक्षित रखे हैं इसका एक आसान तरीका मैं आपको आज के इस पोस्ट में बताने जा रहा हूं तो चलिए शुरू करते हैं कि किस तरह से व्हाट्सएप पर एक कल समूह या अकेला समूह बनाकर अपनी वीडियो सामग्री अपनी पीडीएफ फाइल अपने फोटो इमेजेस को एकल समूह में सुरक्षित रखें और जब भी आपको आवश्यकता हो तो आप उस सामग्री को पुनः देख सकते हैं तो सबसे पहले आपको क्या करना होगा---

आप अपने मोबाइल के व्हाट्सएप आइकॉन को क्लिक करें -


तो आपको अपने व्हाट्सएप में जितने भी समूहों (ग्रुपों ) में आप जुड़े होंगे वो दिखाई देगे --- जैसे मान लीजिये वो समूह कुछ इस प्रकार हो सकते हैं -



  अब आप अपने मोबाइल के  व्हाट्सएप के सबसे ऊपर के तीन सफ़ेद डाट ( विन्दुवों को क्लिक करते है तो कुछ इस प्रकार का स्क्रीन दिखाई देता है

अब आप न्यू ग्रुप (new GROUP) पर क्लिक करते है तो पुनः इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देती है

अब आप न्यू ग्रुप (new GROUP) के पास देखेंगे तो add participant लिखा दिखाई देगा. इस पर क्लिक करके पर आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सएप मोबाइल नंबर की लिस्ट दिखाई देगी यहाँ आपको सावधानीपूर्वक केवल एक मोबाइल नंबर चुनना है जिसे जोड़ना है
नोट - यहाँ आप केवल ऐसे नंबर को चुने जो आपका परिचित / परिवार का सदस्य हो ताकि उसे जोड़ने व रिमूव किये जाने पर आपत्ति न हो . जैसे ही आप किसी एक नंबर को जोड़ते है तो आपकी स्क्रीन पर कुछ इस तरह से दिखाई देगा
अब आप को एक add participant के आलावा ऊपर लिखा दिखाई देगा टाइप ग्रुप सब्जेक्ट (TYPE GROUP Subject)
यहाँ आप अपने ग्रुप का जो भी नाम हिन्दी या अंग्रेजी में रखना चाहे लिख सकते हैं - जैसे personal या अन्य.
जैसे यहाँ हमने अपने ग्रुप का नाम इस ब्लॉग के नाम पर alleboard लिख कर अपना समूह बनाया जिसमें अब आपके अलावा एक सदस्य है . अब आपका ग्रुप कुछ इस प्रकार से दिखाई दे सकता है


अब इस समूह से अपने अलावा जोड़े गए अन्य सदस्य को रिमूव कर दें . इस प्रकार आपका एकल व्हाट्सएप समूह बन गया है जिसमे आप अकेले होंगे इस समूह में आप अन्य समूहों से प्राप्त इमेज , वीडियो , वीडियों लिंक , पीडीऍफ़ फाइल , वर्ड फाइल आदि सेंड कर रख सकते है . जब भी आपको आवश्यकता हो तो अपने इस एकल समूह से पुनः आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं

 


कुछ इस प्रकार आप अपने ग्रुप में सामग्री भेज कर कभी भी आवश्यकता होने पर आप देख सकते है


तो उम्मीद करता हूँ आप अपना एकल समूह बना कर स्वयं की सामग्री सुरक्षित रख सकते है .
यदि दी गई जानकारी उपयोगी लगे तो आप हमारे ब्लॉग को follow का बटन दबा सकते हैं



















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ