लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा वर्ष 2020 21 की वार्षिक परीक्षा के लिए नवीन ब्लू प्रिंट जारी कर दिए गए हैं इन ब्लू प्रिंटओं में कक्षा 11वीं के ब्लू प्रिंटओं में परिवर्तन किया गया है जहां अर्धवार्षिक परीक्षा विज्ञान/प्रयोगिक विषय के विषयों में 70 अंकों में संपन्न हुई थी वही वार्षिक परीक्षा में विज्ञान/प्रयोगिक विषय के अतिरिक्त अन्य सभी विषयों की परीक्षा अव 100 अंकों की होगी जिन ब्लू प्रिंटओं को आप डाउनलोड कर रहे हैं उन ब्लू प्रिंटओं में (हिन्दी,अंग्रेजी ,संस्कृत, ,) के 11वीं के सत्र 2021 के ब्लूप्रिंट सम्मिलित हैं यह सभी ब्लूप्रिंट 100 अंकों के हैं इसका तात्पर्य है कि वार्षिक परीक्षा के लिए जो भी प्रश्न पत्र निर्मित होगा वह 100 अंकों का होगा इन ग्रुपों में 1 अंक दो अंक 3 अंक 4 अंक व पांच अंक के प्रश्नों को पूछा गया है इस प्रकार का पैटर्न पूर्व में भी कक्षा नवी और ग्यारहवीं की परीक्षाओं में देखने को मिलता रहा है
नवीन (संशोधित ) ब्लू प्रिंट कक्षा 11 भौतिक शास्त्र ,रसायनशास्त्र, गणित ,जीवविज्ञान पढ़े व डाउनलोड करें
1 टिप्पणियाँ
Print Portal
जवाब देंहटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद