प्रश्न बैंक कक्षा 9 अंग्रेजी (वार्षिक परीक्षा के लगभग सभी प्रश्न इसी प्रश्न बैंक से) पढ़ें व डाउनलोड करें


 मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा नौवीं के सभी विषयों के लिए प्रश्न बैंक जारी की गई है इस प्रश्न बैंक में प्रश्नों के साथ-साथ उत्तर भी दिए गए हैं और उम्मीद करता हूं कि विद्यार्थी इन प्रश्नों के साथ इनके उत्तरों  को भी अच्छे से यदि याद करेंगे तो इस बात की पूरी संभावना है कि वह निश्चित तौर पर परीक्षा में सफल होंगेया यूं कहूं कि लगभग 100% संभावना है कि लगभग पूरे प्रश्न इन्हीं प्रश्न बैंकों से आने वाले हैं तो ऐसे में विद्यार्थियों को आवश्यकता इस बात की है कि वह इन प्रश्न बैंकों का अच्छे से अध्ययन करेंगे वाह सफल  होकर अगली कक्षा में प्रवेश कर सकेंगे

अंग्रेजी विषय की इस प्रश्न बैंक के चार भाग हैं भाग एबीसीडी और इन भाग में भी  A1 A2 A3 इत्यादि भाग किए गए हैं और जो पहला भाग है उसमें ब्रिज कोर्स से संबंधित 30 अंक के लगभग प्रश्न पूछे जाएंगे तो विद्यार्थी ब्रिज कोर्स और उससे संबंधित जो उनकी पुस्तक है उससे अच्छे से अध्ययन करें यदि नहीं मिल सकती है तो इस प्रश्न बैंक की पीडीएफ कॉपी निकाल कर उसे तैयारी करें  जो अनसीन पैसेज में उसी से प्रश्न आएंगे फॉर्मल लेटर ,इनफॉर्मल लेटर प्रोज हैं उनसे प्रश्न और जो पोएट्री है उनसे सभी प्रश्न. यह लगभग सभी प्रश्न बैंक में समाहित किए गए हैं अभी आप इस प्रश्न को पढ़ना चाहते हैं या डाउनलोड करना चाहते हैं तो कृपया नीचे दी गई लिंक को क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है

कक्षा 9वी अंग्रेजी प्रश्न बैंक डाउनलोड करें













एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ