सभी को नमस्कार
आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में हर विद्यार्थी चाहे वह एकेडमिक प्रतियोगिता हो या किसी डिग्री को प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षा की प्रतियोगिता या नौकरी पाने की प्रतियोगिता हर कहीं प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है और इस कारण से हर विद्यार्थी चाहता है कि चाहे वह किसी भी प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित हो वह सर्वोच्च स्थान को प्राप्त करें
आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 2 विद्यार्थियों की गणित संकाय की सभी कॉपियों को आपको दिखाना चाहता हूं इन्हें आप हमारी इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं
मैं आपको बता दूं कि गणित संकाय में सत्र 2019 में कुमारी आर्या जैन जोकि शासकीय मॉडल उमावि चंदेरी अशोकनगर की अंगेजी माध्यम की छात्रा थी और रोल नंबर 291826526 से परीक्षा में सम्मिलित हुए आपने कक्षा 12 वी की इस परीक्षा में 500 अंकों के पूर्णाक में से 486 अंक प्राप्त करके पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया
कुमारी आर्या जैन ( अंगेजी माध्यम)अनुक्रमांक 291826526 ( अंगेजी माध्यम) से होने के कारण इनकी केवल हिन्दी सामान्य व अंग्रेजी विशिष्ट की कापिया आप सभी को अवलोकनार्थ उपलब्ध करा रहे है
कुमारी आर्या जैन ( अंगेजी माध्यम) की कापियां डाउनलोड करें
हिन्दी सामान्य डाउनलोड करें
अंग्रेजी विशिष्ट डाउनलोड करें
नोट - अंग्रेजी माध्यम में कक्षा 9 वी १२ तक की उपयोगी शैक्षिक सामग्री व अन्य उपयोगी जानकारी के लिए --इस ब्लॉग को पढ़ें ---
https://alleboards.blogspot.com/
इसके अतिरिक्त कुमारी अपर्णा गुप्ता जोकि नवज्योति अकादमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर उमरिया जिले से हैं और यह 2019 की मुख्य परीक्षा में अनुक्रमांक 293426307 क्रमांक के साथ सम्मिलित हुई और उन्होंने भी 500 में से 482 अंक प्राप्त करके राज्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया यह हिंदी माध्यम की छात्रा थी
इनकी कॉपियों का अवलोकन करके मुझे उम्मीद है कि आप अपनी कॉपी किस तरह से लिखें किस तरह से आप बेहतर अंक प्राप्त करें यह जान सकेंगे
कुमारी अपर्णा गुप्ता हिंदी माध्यम अनुक्रमांक 293426307 की सभी कापियां इमेज पर क्लिक कर डाउनलोड करें
हिन्दी विशिष्ट डाउनलोड करें
अंग्रेजी सामान्य डाउनलोड करें
भौतिकशास्त्र डाउनलोड करें
रसायनशास्त्र डाउनलोड करें
गणित डाउनलोड करें
अतिरिक्त विषय जीवविज्ञान डाउनलोड करें
उम्मीद करता हूँ आप सभी को पोस्ट पसंद आई होगी .
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद