लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 9 वीं व 11 वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए , पाठ्यक्रम का पुनर्निर्धारण होगा। पाठ्यक्रम में कटौती की संभावना .

 सभी को नमस्कार 



      सत्र 2020-21 का पूरा सत्र कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया। पूरे सत्र में लगभग  1 - 2 ही माह  नियमित स्कूल खोले जा सके थे । इस कारण कक्षा 9 वीं व 11 वीं के पाठ्यक्रम में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा लगभग 30 प्रतिशत कटौती की गई थी । इसी के अनुरूप ब्लूप्रिंट  का निर्माण किया गया था। इसी तरह कक्षा 10 वीं व 12 वीं के पाठ्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा लगभग 30 प्रतिशत कटौती की जाकर ब्लू प्रिंट निर्मित किये गए। किन्तु कोरोना के कारण किसी भी कक्षा की परीक्षाएं नही हो सकी । फलस्वरूप , टेस्ट परीक्षा, अर्द्ध वार्षिक परीक्षा आदि को आधार बनाकर ,, परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। 


सत्र 2021-22 में क्या? 

मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग का शैक्षणिक सत्र अप्रैल से आगामी वर्ष के मार्च तक होता है , जिसमें मई माह व 15 जून तक  ग्रीष्मावकाश अवकाश रहता है। अब जबकि पूरे अप्रैल , जून व जुलाई माह में विद्यार्थियों के लिए नियमित स्कूल नही खुल सके , व इस विलम्ब के बाद 26 जुलाई से 11 व 12 वीं , व आगामी 5 अगस्त से कक्षा 9 वीं व 10 वी के विद्यार्थियों के लिए आंशिक रूप से स्कूल खोले जा रहे है । चूंकि इस सत्र (2021-22) में भी कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक नियमित रूप से  विद्यालयों में  अध्यापन कार्य नही हो सका है ऐसे में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 9 वी व 11 वीं की वार्षिक परीक्षाओं हेतु पाठ्यक्रम (syllabus) का पुनर्निर्धारण किया जा रहा। संभावना है कि गत सत्र की तरह इस सत्र में भी 25 से 30 प्रतिशत तक पाठ्यक्रम में कटौती की जा सकती है।  इस कटौती के पश्चात विद्यार्थी यह जान सकेंगे कि उंन्हे कक्षा 9 वीं व 11 वीं के लिए कितने प्रतिशत पाठ्यक्रम /विषयवस्तु /अध्याय पढ़ने है । कम किये गए पाठ्यक्रम की जानकारी लोकशिक्षण संचालनालय की अधिकृत वेबसाइट के अतिरिक्त हमारे ब्लॉग।    https://alleboard.blogspot.com    पर भी पढ़ सकेंगे। 

कक्षा 10 वीं व् 12 वीं के पाट्यक्रम में कमी या कटौती का निर्णय माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा लिया जाना हैतब तक इन कक्षावों के विद्यार्थी भी जुलाई / अगस्त माह के लिए जारी शैक्षणिक केलिन्डर में दिए पाठ्यक्रम व् फाउंडेशन कोर्से का अध्ययन जारी रख सकतें हैं 


पाठ्यक्रम कटौती होने तक विद्यार्थी क्या पढ़े- 

चूंकि वर्तमान में कक्षा 9 वीं व 11 वीं का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम विद्यार्थियो /शिक्षकों को उपलब्ध है ऐसे  में क्या कम हुवा अथवा क्या छोड़ा जाय इस असमंजस में पड़ने के बजाय ,लोकशिक्षण द्वारा कक्षा 9 से 12 वीं तक के लिए ब्रिजकोर्स/फाउंडेशन कोर्स पाठ्यक्रम लागू किया गया है साथ ही जुलाई/अगस्त से लेकर पूरे सत्र के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया है उसके अनुरूप अध्ययन /अध्यापन किया जा सकता है। इसी पाठ्यक्रम से ब्रिजकोर्स /फाउंडेशन कोर्स आधारित ,बेसलाइन टेस्ट व मासिक टेस्ट का आयोजन किया जाने की संभावना है। 

    आपके लिए इसे 👇पढ़ना भी उपयोगी हो सकता हैं 

👉  कक्षा 9 वीं ,10 वी, 11 वीं व 12 वीं के लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी ब्रिजकोर्स/फॉउंडेशन मॉड्यूल विद्यार्थी व् शिक्षक कभी भी पढ़ें  व डाउनलोड करें 

👉 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22, कक्षा 9,10,11 व 12 वीं के सभी विषयों हेतु . विद्यार्थियों, शिक्षकों व् अभिवावकों के लिए उपयोगिता सहित . लोक शिक्षण  द्वारा जारी . पढ़ें व् डाउनलोड करें 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ