कक्षा 9 वीं ,10 वीं ,11 वीं व 12 वीं हेतु जारी होने जा रहे ब्रिजकोर्स/फाउंडेशन कोर्स की उपयोगिता एवम महत्ता। विद्यार्थी गंभीरता से लें।

 सभी को नमस्कार 




यह सभी जानते हैं कोरोना महामारी  के कारण गत पूरे सत्र में विद्यालय ठीक ढंग से संचालित नहीं हो सके जिसके फलस्वरूप कक्षा नवी कक्षा दसवीं कक्षा ग्यारहवी व कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को उनकी पिछली परीक्षाओं के प्रदर्शन के आधार पर अगली कक्षाओं में प्रोन्नत कर दिया गया या उन्नत करने की प्रक्रिया प्रचलन में है।

ब्रिज कोर्स /फाउंडेशन कोर्स की आवश्यकता

क्योंकि गत पूरे सत्र विद्यालय लगभग पूरी तरह से बंद रहे विद्यार्थी नियमित रूप से बेहद कम समय के लिए विद्यालयों में जा सके और उन्हें बिना परीक्षा लिए ही पिछली परीक्षाओं के प्रदर्शन के आधार पर अगली कक्षाओं में उन्नत करना पड़ा इस कारण जो विद्यार्थी इस वर्ष अगली कक्षाओं में उन्नत हो रहे हैं उनके द्वारा अपनी विषयवस्तु का ठीक ढंग से अध्ययन नहीं किया जा सका ऐसे में यह आवश्यक हो गया कि विद्यार्थियों को उनकी पिछली कक्षाओं के महत्वपूर्ण विषय वस्तु को वर्तमान कक्षा में पढ़ाई के पूर्व अवगत कराया जाए ऐसे में ब्रिज कोर्स या फाउंडेशन कोर्स की आवश्यकता महसूस की जा रही थी ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग का यह प्रयास सराहनीय कहा जा सकता है इससे विद्यार्थी वर्तमान कक्षा की कठिन विषय वस्तु को समझने के आधार रूप में गत वर्ष की कक्षाओं में पढ़ी गई विषय वस्तु के महत्वपूर्ण बिंदुओं को पुनः पढ़कर अपने ज्ञान को  सुदृढ़ कर सकेंगे जिससे उनको वर्तमान कक्षा की विषय वस्तु को समझने में आसानी होगी। 

उदाहरण के लिए इस वर्ष कक्षा ग्यारहवीं में विज्ञान संकाय अंतर्गत रसायन विज्ञान विषय लेकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थी के लिए विद्यालयों के नियमित रूप से न खुल पाने के कारण इस विषय को घर पर समझना थोड़ा सा कठिन प्रतीत होगा ऐसे में कक्षा ग्यारहवीं के ब्रिज कोर्स/ फाउंडेशन कोर्स में उसे कक्षा  नवी व कक्षा 10 वीं के रसायन शास्त्र विषय की कुछ विषय वस्तु को  पढ़ना होगा जिससे उसे कक्षा ग्यारहवीं की विषय वस्तु को पढ़ने /समझने में  आसानी होगी l इसी प्रकार कक्षा 10 वीं के किसी भी विषय को पढ़ने के पूर्व उसे कक्षा 9 वीं के उसी विषय की सरल विषयवस्तु को फाउंडेशन कोर्स में पढ़ लेने पर कक्षा 10 वीं में पढ़ाई करने पर इस कक्षा की विषयवस्तु को समझना आसान होगा। 

ब्रिज कोर्स फाउंडेशन कोर्स की महत्ता

जैसा कि आप सभी जानते हैं गत वर्ष कक्षा 9वीं व 11वीं में जो विद्यार्थी अध्ययनरत रहे हैं उनको बिना परीक्षा लिए ही अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है जिसका आधार गत वर्ष लिए गए टेस्ट /परीक्षा रहे हैं ऐसे ही में इस वर्ष भी ब्रिज कोर्स /फाउंडेशन कोर्स के पश्चात विद्यार्थियों को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित टेस्ट परीक्षा देना पड़ सकता है और यह इसलिए महत्वपूर्ण है कि हो सकता है कि इस वर्ष भी कक्षा नवी और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश हेतु इन टेस्ट/ परीक्षा में प्राप्त अंकों को आधार बनाया जाएl  ऐसे में विद्यार्थियों के लिए यह आवश्यक है कि वह इस ब्रिज कोर्स /फाउंडेशन कोर्स को गंभीरता से लें,  इसका ठीक प्रकार से अध्ययन करें तथा इस पर आधारित टेस्ट/ परीक्षा को भी पूरी गंभीरता से लें और टेस्ट/ परीक्षा में अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करें अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रयास करें।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ