कक्षा 9 वीं , 10 ,11 व 12 वीं के सभी विद्यार्थियों के लिए हो सकता है बेसलाइन टेस्ट/मासिक टेस्ट। जानिए क्या हो सकता है स्वरूप। विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए उपयोगी।

 सभी को नमस्कार 

                    

  जैसा कि आप सभी जानते हैं विगत दो सत्रों से कोरोना  के कारण विद्यालयों में पठन-पाठन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है सत्र  2020-21 में तो विद्यालय बेहद कम समय के लिए खोले जा सके और कक्षा नवी दसवीं ग्यारहवीं व बारहवीं की परीक्षाएं भी आयोजित नहीं हो सकी सत्र 2021 22 में भी अब तक विद्यालयों    के नियमित संचालन में बाधा बनी हुई है , हालाँकि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग 26 जुलाई से कक्षा 11 वीं व् 12 वीं तथा अगस्त माह से कक्षा 9 वी व् 10 की कक्षाएं संचालित करेगा . यही कारण है कि अब तक मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2021 22 के पाठ्यक्रम में कटौती के कोई संकेत नहीं दिए गए हैं किंतु यदि आगामी समय में कोरोना के कारण  पठन - पठान प्रभावित हुवा  तो  गत वर्ष की भांति  पाठ्यक्रम में कटौती हो सकती है किंतु अब तक पाठ्यक्रम में कोई कटौती नहीं की गई है और हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2021-22 के लिए सभी कक्षाओं के लिए ब्रिज कोर्स या फाउंडेशन कोर्स नाम से एक लघु पाठ्यक्रम जारी किया गया है जिसका अध्ययन अध्यापन विद्यार्थियों द्वारा घर पर रहकर digilep  व दूरदर्शन के माध्यम से किया जा रहा है साथ ही शिक्षकों द्वारा भी कुछ ना कुछ ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जा रहा है. 26 जुलाई से विद्यालय संचालन होने पर भी सर्वप्रथम इस पाठ्यक्रम को ही विद्यार्थियों को पढ़ना होगा .

                  पूर्व वर्षों में ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम केवल कक्षा नवी के हिंदी अंग्रेजी व गणित विषयों के लिए लागू किया गया था किंतु सत्र 2020-21 में नियमित कक्षाएं बाधित होने के कारण सत्र 2021 22 के लिए कक्षा नौवीं के साथ-साथ कक्षा 10वीं 11वीं व 12वीं के कुछ कठिन विषयों के लिए ब्रिज कोर्स या फाउंडेशन कोर्स पाठ्यक्रम जारी किया गया है और इस पाठ्यक्रम के आधार पर ही एक परीक्षा का आयोजन शीघ्र किए जाने की संभावना है पूर्व में भी कक्षा नवी के विद्यार्थियों के लिए जो ब्रिज कोर्स जारी किया जाता रहा है उस ब्रिज कोर्स के लिए तीन प्रकार के टेस्ट आयोजित किए जाते रहे हैं 

1बेसलाइन टेस्ट

2. मिडलाइन टेस्ट 

3 एंडलाइन टेस्ट

सत्र 2020 21 के लिए किस प्रकार हो सकता है बेसलाइन टेस्ट एवं मासिक टेस्ट का स्वरूप

सत्र 2021 22 के लिए कक्षा नवी के हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के लिए कक्षा दसवीं के भी इन्हीं विषयों के लिए व कक्षा ग्यारहवीं में भौतिक शास्त्र] रसायन शास्त्र ]जीव विज्ञान] गणित हिंदी व अंग्रेजी विषयों के लिए ब्रिज कोर्स या फाउंडेशन कोर्स पाठ्यक्रम जारी किया गया है इसी प्रकार कक्षा बारहवीं के लिए हिंदी, अंग्रेजी भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, गणित इसके अतिरिक्त कॉमर्स संकाय अंतर्गत लेखाशास्त्र व व्यवसायिक अध्ययन विषय के लिए फाउंडेशन कोर्स का  पाठ्यक्रम जारी किया गया है साथ ही मासिक शैक्षणिक कैलेंडर भी जारी किया गया है।   

कक्षा 9 वीं ,10 वी, 11 वीं व 12 वीं के लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी ब्रिजकोर्स/फॉउंडेशन मॉड्यूल विद्यार्थी व् शिक्षक कभी भी पढ़ें  व डाउनलोड करें


कक्षा 9 वीं ,10 वी, 11 वीं व 12 वीं के लिए ब्रिज कोर्स /फाउंडेशन कोर्स के लिए 15 अगस्त के पश्चात  बेसलाइन  टेस्ट / मासिक टेस्ट  का आयोजन  कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के सभी सभी विषयों व सभी  विद्यार्थियों के लिए  किया जा सकता है . जिन विषयों के लिए ब्रिजकोर्स /फाउंडेशन कोर्स जारी नही किया गया है उन विषयों के लिए शैक्षणिक कैलेंडर के पाठ्यक्रम से  यह टेस्ट उस  पाठ्यक्रम /विषयवस्तु से वस्तुनिष्ठ ( ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न  मुख्यतः बहुविकल्पीय  )  प्रश्न आधारित  टेस्ट परीक्षा के रूप में हो सकता  है  जिसमे 20 से 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हो सकते हैं  मासिक टेस्ट के रूप में टेस्ट पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रश्नो के साथ साथ सब्जेक्टिव प्रश्न अर्थात 2 या 3 अंक के प्रश्न भी होंगे। मासिक टेस्ट परीक्षा 20 से 30 अंकों के बीच हो सकती है   यह परीक्षा विद्यालयों में उत्तरपुस्तिका पर सम्पन्न कराई जा सकती है लिहाजा  विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम को शिक्षकों की सहायता से ठीक प्रकार से पढ़ें .

कक्षा 9 वीं ,10 वी, 11 वीं व 12 वीं के लिए बेसलाइन  टेस्ट/ मासिक टेस्ट  का महत्व -  आप सभी जानते हो गत वर्ष परीक्षावों का आयोजन नहीं हो सका था , किन्तु विद्यार्थियों के परीक्षा  परिणाम के लिए कक्षा 9 वीं व् 11 वीं में टेस्ट परीक्षा /अर्धवार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को आधार बनाया गया था ऐसे में इस वर्ष भी यह  टेस्ट महत्वपूर्ण  बन सकता है . इसी प्रकार कक्षा 10 वीं व् 12 वीं के विद्यार्थियो के लिए भी  फाउंडेशन कोर्स  व् इस पर आधारित टेस्ट/   मासिक  टेस्ट होने की स्थिति में   इस प्रकार के टेस्ट से विद्यार्थियों को अपनी तैयारी जांचने का अवसर प्राप्त होता है अतः ब्रिज कोर्स /फाउंडेशन कोर्स का अध्ययन ठीक प्रकार से करें . 
नोट- बेसलाइन टेस्ट के रूप में आयोजन होने पर केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्न होगें। जबकि मासिक टेस्ट के रूप में टेस्ट परीक्षा होने पर वतुनिष्ठ प्रश्नो के साथ साथ 2 व 3 अंक के प्रश्न भी ,,जुलाई माह के लिए शैक्षणिक कैलेंडर में जारी पाठ्यक्रम पर आधारित होगा। लिहाज़ा विद्यार्थी 1 अंक के प्रश्नों के साथ साथ 2 व 3 अंक के लघुउत्तरीय प्रश्नो की भी तैयारी करें।


एक टिप्पणी भेजें

6 टिप्पणियाँ

कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद