सभी को नमस्कार
मॉडल प्रश्न पत्र
अर्धवार्षिक परीक्षा (सत्र - 21-22 )
कक्षा –11
विषय – लेखाकर्म ACCOUNTANCY ( वाणिज्य संकाय ) समय 3 घंटे
निर्देश :-
1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं |
2. प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है |
3. प्रश्न क्रमांक 6 से 23 तक आंतरिक विकल्प दिए गए हैं|
4. प्रश्न क्रमांक 6 से 15 प्रत्येक प्रश्न दो अंक|
5. प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक |
6. प्रश्न क्रमांक 20 से 23 प्रत्येक प्रश्न 4 अंक |
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनिए
i
निम्न में से कौन सा व्यावसायिक लेन-देन नहीं है -
(अ) 5000 रु. का कर्मचारियों को वेतन दिया
(ब) 10000 रु. का फर्नीचर खरीदा
(स) अपने निजी खाते से बेटे की फीस दी
(द) व्यवसाय से बेटे की फीस दी
ii व्यापारिक व्यवहारों को हिसाब किताब की निश्चित पुस्तको में लिखने की कला है -
(अ) लेखाकर्म
(स) पुस्तपालन
(ब) खाताबही
(द) इनमे से कोई नहीं
iii बही जिसमें समस्त खाते रखे जाते हैं , कहलाती है -
(अ) रोकड़ बही
(स) क्रयबही
(ब) रोजनामचा
(द) खाताबही
iv खाता जो व्यापार के स्वामि का प्रतिनिधित्व करता है
(अ) आहरण खाता (ब) सम्पत्ति खाता
(स) विक्रय खाता (द) क्रय खाता
v बैंक द्वारा ग्राहकों के व्यवहारों का लेखा किया जाता है -
(अ) पासबुक में
(स) तलपट में
(ब) रोकड़ बही में
(द) चिट्ठा में
vi बैंक समाधान विवरण बनाया जाता है
(अ) व्यापारी द्वारा
(स) देनदार द्वारा
(ब) बैंक द्वारा
(द) लेनदार द्वारा
प्रश्न 2 सत्य असत्य बताइए|
i. लेखांकन प्रमाप मौखिक विवरण होतें हैं
ii. लुकास पैसियोली इंग्लैंड के निवासी थे
iii. रोकड़ खाता एक वास्तविक खाता है
iv. जब माल वापस भेजा जाता है तो डेबिट नोट बनता है
v. बैंक ग्राहक के खाते से सीधे शुल्क काट सकता है
vi. ह्रास का संबंध चालू संपत्तियों से होता है
प्रश्न 3 रिक्त की पूर्ति कीजिये -
i. गलतियों को सुधारने के लिए की गई जर्नल प्रविष्टि--------- कहलाती है
ii.उचंत खाता एक--------------- खाता है
iii. लेखांकन का जनक-------------------- को कहा जाता है
iv. लेखांकन प्रक्रिया ------------------से प्रारंभ होती है
v. प्रत्येक संपत्ति का जीवनकाल----------------- होता है
vi. उधार बेची माल की राशि वसूल न होने पर उसे -----------कहते हैं
vii. संपत्तियों का अवमूल्यन करके ----- संचय बनाया जाता है
प्रश्न 4 .एक शब्द /वाक्य में उत्तर दीजिए|
i. अमूर्त संपत्ति का एक उदाहरण लिखिए
ii. GAAP का पूरा नाम लिखिए
iii.भारत में लेखांकन प्रमाप बोर्ड का गठन कब किया गया?|
iv . कौन सी पद्धति में खातों को 5 भागों में बांटा जाता है ?|
v. तलपट न मिलने पर अंतर की राशि किस खाते में अंतरित किया जाता है|
vi. खाते का अशुद्ध शेष निकलना किस प्रकार की त्रुटि है ?
vii. लेखांकन समीकरण किस वित्तीय विवरण का प्रतीक है ?
प्रश्न 5.सही जोड़ी बनाइए-
i कैश मेमो a पूंजी घटती है
ii पे इन स्लिप b अमूर्त सम्पति
iii रोकड बही c उधार क्रय माल का लेखा
iv क्रय बही d नगद खरीदे गए माल का लेखा
v ख्याति e बैंक में नकद जमा
vi व्यय f नकद विक्रय
नोट - प्रत्येक प्रश्न दो अंक का है (प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक )
प्रश्न 6. लेखांकन को परिभाषित कीजिये
अथवा
पूंजी से क्या आशय है?
प्रश्न 7. व्यापारिक बट्टा क्या है ?
अथवा
व्यवसाय किसे कहते हैं ?
प्रश्न 8. लेखांकन सिद्धांत से क्या आशय है
अथवा
सारता की संकल्पना को समझाइए ?
प्रश्न 9. लेखांकन समीकरण के दो लाभ लिखिए
अथवा
स्रोत प्रपत्र की दो विशेषताएं लिखिए
प्रश्न 10. क्रय बही में लिखे जाने वाले दो व्यवहार लिखिए
अथवा
फुटकर रोकड़ बही एवं मुख्य रोकड़ बही में दो अंतर लिखिए
प्रश्न 11. प्रति प्रविष्टि क्या है ?
अथवा
फुटकर रोकड़ बही के दो लाभ लिखिए
प्रश्न 12. बैंक समाधान विवरण की दो विशेषताएं लिखिए
अथवा
बैंक समाधान विवरण का महत्व लिखिए?
प्रश्न 13. तलपट से क्या आशय है ?
अथवा
तलपट की दो सीमाएं लिखिए
प्रश्न 14. प्रावधान व संचय में दो अंतर लिखिए
अथवा
सामान्य संचय का प्रयोग किन कार्यों के लिए किया जा सकता है?
प्रश्न 15. विनिमय विपत्र को परिभाषित कीजिए
अथवा
प्रतिज्ञा पत्र क्या है ?
प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है-(प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक )
प्रश्न 16. लेखांकन की तीन विशेषताएं लिखिए
अथवा
लेखाकर्म का व्यवसाय में क्या महत्व है??
प्रश्न 17. राकेश की रोकड़ बही 30 नवंबर 2017 को ₹8000 का अधिविकर्ष प्रदर्शित कर रही थी समाधान विवरण तैयार कीजिए
i उसने बैंक में ₹2000 के चेक जमा किए जिनका संग्रह नहीं हुआ
ii उसने ₹800 के चेक जारी किए जो भुगतान हेतु प्रस्तुत नहीं हुए
iii बैंक में ₹60 ब्याज एवं ₹100 शुल्क के काटे
अथवा
उन व्यवहारों को लिखिए जिनका लेखा रोकड़ बही में हो चुका होता है किंतु पासबुक में नहींI
प्रश्न 18लेखांकन सूचना की गुणवत्ता के निर्धारक तत्व लिखिए
अथवा
व्यापारिक बट्टा एवं नगद बट्टामें अंतर लिखिए
प्रश्न 19. विनिमय विपत्र एक शर्त रहित आज्ञापत्रा है’ क्या आप इस वाक्य से सहमत हैं?
अथवा/OR
प्राप्य विपत्र पुस्तक बनाने के उद्देश्य और लाभ बताइए।
प्रत्येक प्रश्न चार अंक का (प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक )
प्रश्न 20. लेखांकन समीकरण तैयार कीजिए
i रोकड़ से व्यापार आरंभ किया रु 90,000
ii नकद माल खरीदा रु 30,000
iii रमन से माल खरीदा रु 10,000
iv 10,000 रुपए की लागत का माल नगर बेचा रु 15,000
अथवा/OR
मोहन का खाता तैयार कीजिए - (प्रारंभिक शेष - 6300 जमा रु जमा शेष) 2010
जनवरी 1 उन्हें भुगतान किया 4300
जनवरी 8 उनसे उधार माल खरीदा 3000
जनवरी 20 उन्हें चेक दिया 2000
जनवरी 30 उन्हें माल वापस किया 1000
प्रश्न 21 रोकड़ बही के चार लाभ लिखिए
अथवा
रोजनामचे के विभाजन से होने वाले चार लाभ लिखिए
प्रश्न 22 निम्नलिखित शेष से तलपट तैयार कीजिए-
अस्तित्व का रुपए 2450, पूंजी रुपए 20000, वेतन रुपए 2000,देय विपत्र रुपए 1600, आरंभिक स्टोक़ रुपए 16000, ऋण दाता ₹5000, ऋणी रु 23000 , अप्राप्य ऋण संचय रुपए 500, प्राप्त कमीशन रुपए 3000, मजदूरी रुपए 850, क्रय रूपये 10500, क्रय वापिसी रुपए 200, अंतिम स्कंध रुपए 8000, विक्रय रु 25000, प्राप्य विपत्र ₹500
अथवा
तलपट बनाने के उद्देश्य लिखिए
प्रश्न 23. ह्रास की सीधी रेखा पद्धति एवं क्रमागत ह्रास पद्धति में अंतर लिखिए
अथवा
आयगत संचय एवं पूंजीगत संचय में अंतर लिखिए
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्धवार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में वार्षिक परीक्षा हेतु को आधार बनाया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2022 23 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
आपके लिए नीचे 👇दी गई विषयवस्तु भी उपयोगी हो सकती है पढने के लिए क्लिक करे
आपके लिए नीचे 👇दी गई विषयवस्तु भी उपयोगी हो सकती है पढने के लिए क्लिक करे
शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22
वैसे तो प्रति शैक्षणिक सत्र ( अप्रैल से मार्च ) के लिए लोक शिक्ष्ण संचालनालय द्वारा दीवार पर टाँगे जा सकने (वाल कैलेंडर ) वाले शैक्षणिक कैलेंडर को जारी कर विद्यालयों में भेजा जाता है किन्तु कोरोना के कारण स्कूल खुलने की अनिश्चितता के कारण सॉफ्ट कॉपी में इसे जारी किया गया है विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक मोबाइल /कंप्यूटर में पढ़ सकते है . साथ ही इसका प्रिंट निकाल कर भी इसे पढ़ा जा सकता है . चुकीं वर्तमान में विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक इसे मोबाइल में ही पढ़ रहे है इसी लिए इसे इस ब्लॉग साईट को मोबाईल या कंप्यूटर से
https://alleboard.blogspot.com जाकर कभी भी पढ़ा व् डाउन लोड किया जा सकता है.
कक्षा 9 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 10 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 11 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें(हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशात्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी ), इतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र , कृषि संकाय , गृहविज्ञान संकाय
डाउनलोड करें 👇
कक्षा 12 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कला संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृतइतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र,अर्थशात्र, गृह विज्ञान(कला ))
👇 डाउनलोड करें
विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान)👇
👇 डाउनलोड करें
कामर्स संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशास्त्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी )]👇
👇 डाउनलोड करें
कृषि संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत, कृषि के लिए उपयोगी गणित एवं विज्ञान के मूल तत्व , फसल उत्पादन , पशुपालन मुर्गीपालन दुग्ध व्यावसाय )👇
👇 डाउनलोड करें
गृह विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , गृह प्रबंधन वस्त्र विज्ञान , विज्ञान के तत्व , शरीर रचना )👇
👇 डाउनलोड करें
आपके लिए यह पोस्ट👇 भी उपयोगी हो सकती है क्लिक कर👇 पढ़ें
कक्षा वार सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम में की गई कटौती को पढने व् देखने के लिए नीचे दिए गए लिंकों को क्लिक कर सकतें हैं
\
👉कक्षा 11 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2021 22 के लिए जारी होने वाले विभिन्न कक्षाओं के ब्लूप्रिंट को देखने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आप इसे कक्षा वार व संकाय वार डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नौवीं के सभी विषयों के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा नवमी (9) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 9वी गणित विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं (10) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा दसवीं हिंदी अंग्रेजी संस्कृत के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं विज्ञान गणित एवं सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं (11) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए इस लिंक को क्लिक कर डाउनलोड करें
कक्षा 11 वीं कला समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास व समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवी होम साइंस समूह के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा 12वीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान व गणित के लिए इस लिंक को क्लिक
कक्षा 12वीं कला संकाय समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं होम साइंस समूह के विषयों के ब्लूप्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के प्र्यायोगिक विषयों के लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है
जिसे विषयवार आप यही से 👇 डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नवमी (9) प्रायोगिक 👇
कक्षा 9 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा दसवीं (10) प्रायोगिक 👇
कक्षा 10 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा ग्यारहवीं (11) प्रायोगिक 👇
कक्षा 11 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) प्रायोगिक 👇
कक्षा 12 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के जिन विषयों में प्रोजेक्ट है उसके लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है जिसे विषयवार आप यही से डाउनलोड कर सकते हैं 👇
कक्षा 9 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 9 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 10 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 वीं के गणित व् सामाजिक विज्ञान प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 11 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लूप्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 12 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लें को क्लिक करें
फेस बुक पेज पर हमे ज्वाइन करें 👉
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद