सभी को नमस्कार
मॉडल प्रश्न पत्र
अर्धवार्षिक परीक्षा (सत्र - 21-22 )
कक्षा –12
विषय – 12 भूगोल ( GEOGRAPHY) समय 3 घंटे
मॉडल प्रश्नपत्र
अर्धवार्षिक परीक्षा 2021-22
कक्षा: 12
विषय: भूगोल
समय: 03 घंटे कुल अंक: 70
निर्देश:
1.1 से 5 तक के प्रश्न वस्तुनिष्ठ और अनिवार्य हैं - 28 अंक
2.6 से 13 तक के प्रश्न अति लघु उत्तरीय प्रकार के प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक (30 शब्द)
3. 14 से 17 तक के प्रश्न लघु उत्तरीय प्रकार के प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न 3 अंक (75 शब्द) हैं।
4. प्रश्न संख्या 18 दीर्घ उत्तरीय प्रकार का प्रश्न है जो 4 अंक (120 शब्द)
5. प्रश्न संख्या 19, 20 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है, इसमें 5 अंक (150 शब्द) हैं।
प्रश्न 1:- सही विकल्प चुनिए और लिखिए।
i. नव-निर्धारणवाद के प्रवर्तक कौन हैं ?
(अ) ग्रिफिथ टेलर (बी)हम्बोल्ट (सी) रत्ज़ेल (डी) ब्लैचे
ii. . भूगोल विषय में परिचय प्राप्त होता है
अ. समाज का ब साहित्य का
स. प्रकृति के घटक हैं द संस्कृति का
iii. जनसंख्या की दृष्टि से किसी देश का वास्तविक धन होते हैं
अ. खनिज
ब.वनस्पति
स. अर्थव्यवस्था द. निवासी
vi सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला महाद्वीप हैं
अ.एशिया
ब.अफ्रीका
स. उत्तर अमेरिका द. यूरोप
v रोपड़ फसल नहीं है
(अ) चाय (ब) काफी (स) गन्ना (द) गेहूं
प्रश्न 2:- रिक्त स्थानों की पूर्ति करें:
i .भारत का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र ................... में स्थापित किया गया था।
ii भारत में चाय के बाग----------- -के निवासियों ने विकसित किये।
iii विकसित देशों में अधिकांश लोग-------- -क्रियाकलापों में अधिक रोजगार प्राप्त करते हैं।
iv जैरूसलेम, मक्का एवं जगन्नाथपुरी ---------नगर है।
v ................... को गोल्डन फाइबर कहा जाता है।
vi अनुसूचित भाषाओं में----------- बोलने वालों का प्रतिशत सर्वाधिक है।
प्रश्न 3:- निम्नलिखित युग्मों को सुमेलित कीजिए
i तेल पत्तन छत्तीसगढ़
ii सबसे कम जनसंख्या घनत्व अरेबिका
iii चावल का कटोरा यूरेनियम
iv परमाणु खनिज अरुणाचल प्रदेश
v काफी की किस्म कोच्ची
प्रश्न 4:- उत्तर एक शब्द/वाक्य में लिखें
i उन बस्तियों को क्या कहते हैं जिनमें मकान दूर-दूर होते हैं?
ii संसार की प्रथम मिलियन सिटी का नाम लिखिए।
iii राष्ट्रीय युवा नीति (NYP) किस वर्ष आरंभ की गई।
iv ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन का मुख्य कारण क्या है ?
v कौन सा उद्योग बॉक्साइट को कच्चे माल के रूप में उपयोग करता है?
vi गैरिसन नगर का एक उदाहारण लिखो ।
प्रश्न 5:- सत्य/ असत्य लिखिए
i भारतीय कृषि मानसून पर निर्भर है।
ii चावल एक खाद्य फसल है।
iii इंदिरा गांधी नहर का उद्गम हरीके बांध से हुआ है।
iv पर्वतीय क्षेत्र में सीढ़ीदार प्रकार के खेत पाए जाते हैं।
v अंगूर भूमध्य सागरीय कृषि की प्रमुख फसल नहीं है।
vi विकसित देशों की तुलना में विकासशील देशों में जनसंख्या वृद्धि दर कम होती है।
प्रश्न 6:- भूगोल की दो प्रमुख शाखाओं के नाम लिखिए।
या
आदिम मानव अपने निर्वाह के लिए अपने तात्कालिक वातावरण पर निर्भर
क्यों थे ?
प्रश्न 7:- पंचम क्रिया कलापों में कौन-कौन सी सेवाएं शामिल होती हैं ?
या
पर्यटन को आकर्षित करने वाले कोई दो कारक लिखिए।
प्रश्न 8:- कुटीर उद्योग की कोई दो विशेषताएँ लिखिए।
या
भारत में निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के दो-दो उद्योगों के नाम लिखिए।
प्रश्न 9:- 'कारखाना कृषि" की कोई दो विशेषताएं लिखिए।
या
प्राथमिक क्रिया किसे कहते हैं ? प्राथमिक क्रियाओं के नाम लिखिए।
प्रश्न 10:- भारत में घटते लिंगानुपात के कोई दो कारणों को लिखिए।
या
जनसंख्या संघटन से क्या तात्पर्य है ?
प्रश्न 11:- नियोजित बस्तियां किसे कहते हैं ? नियोजित बस्ती का एक उदाहरण लिखिए।
या
‘ नगरीकरण से क्या तात्पर्य है ? नगरीकरण का प्रमुख कारण लिखिए।
प्रश्न 12:- अनुषंगी (सेटेलाइट) नगर किसे कहते है ?
या
गुच्छित बस्तियों के कोई दो लक्षण लिखिए।
प्रश्न 13:- अंतरराष्ट्रीय प्रवास किसे कहते हैं ?
या
प्रवास प्रवाह से आपका क्या आशय है ?
प्रश्न 14:- द्वितीय क्रियाकलापों की तीन विषेषताएं लिखिए।
या
कृषि कार्य मैदानी भागों में ही क्यों किया जाता है? कोई तीन कारण लिखिए।
प्रश्न 15:- जनसंख्या घनत्व किसे कहते हैं इसे ज्ञात करने का सूत्र लिखिए
या
अप्रवास एवं उत्प्रवास में तीन अंतर लिखिए
प्रश्न 16:- भारत की जनसंख्या के आयु आधारित तीन प्रमुख वर्गों की मुख्य विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
या
आर्थिक स्तर की दृष्टि से भारतीय जनसंख्या के तीन वर्ग कौन-से हैं ? प्रत्येक वर्ग की विशेष लिखिए।
प्रश्न 17:- . भारत में कृषि की प्रमुख तीन समस्याएं लिखिए।
या
भारत में हरित क्रांति की तीन मुख्य उपलब्धियों का वर्णन कीजिए।
प्रश्न 18:- 1. भारत में चावल के उत्पादन के लिए अनुकूल भौगोलिक दशाओं तथा उत्पादन क्षेत्रों को लिखिए ।
या
भारत में खनिज संसाधनों का संरक्षण क्यों आवश्यक है कोई चार उपाय
लिखिए।
प्रश्न 19:- विश्व के मानचित्र में अंकित कीजिए
i मास्को (ii) सहारा रेगिस्तान (iii) अमेज़न क्षेत्र
iv जापान (v) सिंगापुर
या
संसार के मानचित्र में निम्नलिखित देशों की स्थिति दर्शाईये
नाइजीरिया, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात
प्रश्न 20:-भारत के मानचित्र में अंकित कीजिए
विशाखापट्टनम, डिगबोई, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3, गंगा नदी, चाय उत्पादक क्षेत्र,
या
भारत के मानचित्र में निम्नलिखित की स्थिति दर्शाईये
इंदिरा गांधी नहर, छोटा नागपुर पठार, बोम्बे हाई, चेन्नई, लक्षद्वीप
-------------------------------------------------------------------------------------------
आपके लिए नीचे 👇दी गई विषयवस्तु भी उपयोगी हो सकती है पढने के लिए क्लिक करे
पढ़े व् अपने दोस्तों को शेयर कर उनकी मदद करें
प्रश्न बैंक कक्षा 9 ( डाउनलोड के लिए नीचे दी👇 विषयवार लिंक क्लिक करें )
👉कक्षा 9 हिंदी विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 9 अंग्रेजी विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 9 संस्कृत विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 9 विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 9 गणित विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 9 सामाजिक विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
प्रश्न बैंक कक्षा 10 ( डाउनलोड के लिए नीचे दी👇 विषयवार लिंक क्लिक करें )
👉कक्षा 10 हिंदी विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 10 अंग्रेजी विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 10 संस्कृत विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 10 विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 10 गणित विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
प्रश्न बैंक कक्षा 11 ( डाउनलोड के लिए नीचे दी👇 विषयवार लिंक क्लिक करें )
👉कक्षा 11 वीं हिंदी विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं अंग्रेजी विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा ग्यारहवीं भौतिक शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11वीं इतिहास विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं राजनीति शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं अर्थशास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा ग्यारहवीं भूगोल विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं लेखा शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक कोड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11वीं व्यावसायिक अध्ययन विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
प्रश्न बैंक कक्षा 12 ( डाउनलोड के लिए नीचे दी👇 विषयवार लिंक क्लिक करें )
👉कक्षा 12 वीं हिंदी विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं अंग्रेजी विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं भौतिक शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं रसायन शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं गणित विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं इतिहास विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं राजनीति शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं भूगोल विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं लेखा शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक कोड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं व्यावसायिक अध्ययन विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
आपके लिए नीचे 👇दी गई विषयवस्तु भी उपयोगी हो सकती है पढने के लिए क्लिक करे
शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22
वैसे तो प्रति शैक्षणिक सत्र ( अप्रैल से मार्च ) के लिए लोक शिक्ष्ण संचालनालय द्वारा दीवार पर टाँगे जा सकने (वाल कैलेंडर ) वाले शैक्षणिक कैलेंडर को जारी कर विद्यालयों में भेजा जाता है किन्तु कोरोना के कारण स्कूल खुलने की अनिश्चितता के कारण सॉफ्ट कॉपी में इसे जारी किया गया है विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक मोबाइल /कंप्यूटर में पढ़ सकते है . साथ ही इसका प्रिंट निकाल कर भी इसे पढ़ा जा सकता है . चुकीं वर्तमान में विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक इसे मोबाइल में ही पढ़ रहे है इसी लिए इसे इस ब्लॉग साईट को मोबाईल या कंप्यूटर से
https://alleboard.blogspot.com जाकर कभी भी पढ़ा व् डाउन लोड किया जा सकता है.
कक्षा 9 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 10 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 11 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें(हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशात्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी ), इतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र , कृषि संकाय , गृहविज्ञान संकाय
डाउनलोड करें 👇
कक्षा 12 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कला संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृतइतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र,अर्थशात्र, गृह विज्ञान(कला ))
👇 डाउनलोड करें
विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान)👇
👇 डाउनलोड करें
कामर्स संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशास्त्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी )]👇
👇 डाउनलोड करें
कृषि संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत, कृषि के लिए उपयोगी गणित एवं विज्ञान के मूल तत्व , फसल उत्पादन , पशुपालन मुर्गीपालन दुग्ध व्यावसाय )👇
👇 डाउनलोड करें
गृह विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , गृह प्रबंधन वस्त्र विज्ञान , विज्ञान के तत्व , शरीर रचना )👇
👇 डाउनलोड करें
आपके लिए यह पोस्ट👇 भी उपयोगी हो सकती है क्लिक कर👇 पढ़ें
कक्षा वार सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम में की गई कटौती को पढने व् देखने के लिए नीचे दिए गए लिंकों को क्लिक कर सकतें हैं
\
👉कक्षा 11 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2021 22 के लिए जारी होने वाले विभिन्न कक्षाओं के ब्लूप्रिंट को देखने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आप इसे कक्षा वार व संकाय वार डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नौवीं के सभी विषयों के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा नवमी (9) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 9वी गणित विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं (10) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा दसवीं हिंदी अंग्रेजी संस्कृत के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं विज्ञान गणित एवं सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं (11) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए इस लिंक को क्लिक कर डाउनलोड करें
कक्षा 11 वीं कला समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास व समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवी होम साइंस समूह के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा 12वीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान व गणित के लिए इस लिंक को क्लिक
कक्षा 12वीं कला संकाय समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं होम साइंस समूह के विषयों के ब्लूप्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के प्र्यायोगिक विषयों के लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है
जिसे विषयवार आप यही से 👇 डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नवमी (9) प्रायोगिक 👇
कक्षा 9 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा दसवीं (10) प्रायोगिक 👇
कक्षा 10 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा ग्यारहवीं (11) प्रायोगिक 👇
कक्षा 11 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) प्रायोगिक 👇
कक्षा 12 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के जिन विषयों में प्रोजेक्ट है उसके लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है जिसे विषयवार आप यही से डाउनलोड कर सकते हैं 👇
कक्षा 9 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 9 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 10 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 वीं के गणित व् सामाजिक विज्ञान प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 11 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लूप्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 12 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
फेस बुक पेज पर हमे ज्वाइन करें 👉
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद