सभी को नमस्कार
मॉडल प्रश्न पत्र
अर्धवार्षिक परीक्षा (सत्र - 21-22 )
कक्षा –12
विषय – इतिहास (HISTORY ) समय 3 घंटे
निर्देश :-
1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं |
2. प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है |
3. प्रश्न क्रमांक 6 से 23 तक आंतरिक विकल्प दिए गए हैं|
4. प्रश्न क्रमांक 6 से 15 प्रत्येक प्रश्न दो अंक|
5. प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक |
6. प्रश्न क्रमांक 20 से 23 प्रत्येक प्रश्न 4 अंक |
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनिए
i बौद्ध और जैन धर्म ग्रंथों के अनुसार महाजनपदों की संख्या थी
a. 12 b. 14 c. 16 d. 8
ii गंगा और सोन नदियों के संगम पर पाटलिपुत्र नामक नगर की स्थापना की थी
a.बिंबिसार b. अजातशत्रु c. मुंडक d.उदय भद्र
iii कुरुवो की राजधानी के रूप में उल्लेखित किये गये है
a. हस्तिनापुर b. इंद्र प्रस्थ c. इशुकर d. सभी
iv संस्कृत ग्रंथों में 'कुल' शब्द इस्तेमाल होता था
a. परिवार के लिए b. जाति के लिए
c. राजा के लिए d. उक्त में से कोई नहीं |
v बौद्ध ग्रंथ त्रिपिटक की रचना हुई
a महात्मा बुद्ध के जन्म के पूर्व
b. महात्मा बुद्ध की निर्वाण प्राप्त करने के बाद
c महात्मा बुद्ध के जीवन काल में
d. उपर्युक्त में से कोई नहीं
vi भगवान बुद्ध को किस स्थान पर ज्ञान (बोध ) प्राप्त हुवा
a. वैशाली b. सारनाथ c. कपिलवस्तु d. बोधगया
प्रश्न 2 सत्य असत्य बताइए|
i. मीराबाई भक्ति परंपरा की सबसे सुप्रसिद्ध कवियत्री हैं
ii. इस्लाम धर्म के अनुसार 'अल्लाह' एकमात्र ईश्वर हैं
iii. जिन्स-ए-कामिल का तात्पर्य महत्वपूर्ण फसलें जैसे गन्ना और कपास है
iv. जोतदार गरीब किसानों को कहते थे|
v. अर्थववेद में चिकित्सा के बारे में लिखा गया है
vi. मुद्रा एक अच्छा सेवक है किंतु बुरा स्वामी है|
प्रश्न 3 रिक्त की पूर्ति कीजिये -
i सांची के स्तूप का निर्माण———– द्वारा कराया गया था|
ii. गांधी जी के द्वारा ………..गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया गया था
iii. भारत में सोने के सिक्के सबसे पहले ------शासकों ने जारी किये थे
iv. हर्ष चरित के लेखक ---------------- है|
v.शेख मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह ........... में है.|
vi. अभिलेखों के अध्ययन को ..........कहते है|
vii कैनन ऑफ पीतांबर पुस्तक --------------स्थान पर संग्रहीत की गई
प्रश्न 4 .एक शब्द /वाक्य में उत्तर दीजिए|
i. लाल बाल पाल कौन थे?
ii. भारत में रेलवे की शुरुआत कब हुई|
iii. तीर्थंकर किन्हें कहा जाता है
iv . किन्ही दो उपनिषदों के नाम लिखिए |
v. अग्रहार किस प्रकार का भूभाग था |
vi. अलवार कौन थे ?
vii. भक्ति आंदोलन को कौन सा संत दक्षिण भारत से उत्तर भारत में लाया?
प्रश्न 5 .
सही जोड़ी बनाइए-
i मृच्छकट्किम a 1784
ii रोलेक्ट एक्ट b इंडिका
iii मद्रास c अर्थशास्त्र
iv मेगस्थनीज d फोर्ट सेंट जार्ज
v कौटिल्य e 1929
vi बंगाल एशियाटिक सोसाइटी f शूद्रक
नोट - प्रत्येक प्रश्न दो अंक का है (प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक )
प्रश्न 6. उलमा कौन थे ?
अथवा
सूफीवाद से क्या आशय है?
प्रश्न 7. संथाल कौन थे उनके जीवन की दो विशेषताएं लिखिए
अथवा
स्थाई बंदोबस्त क्या था
प्रश्न 8. साहूकारी प्रथा के दोष लिखिए
अथवा/OR
चरखा को राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में क्यों चुना गया था?
प्रश्न 9. किन्हीं दो पर्वतीय स्थलों के नाम लिखिए जिनकी स्थापना अंग्रेजों ने भारत में की थी?
अथवा/OR
सामान्य मूल्य से क्या आशय है?
प्रश्न 10. छठी शताब्दी पूर्व भारत में जैन व् बौद्ध धर्म के उदय के कारण लिखिए
अथवा/OR
. 'धर्म चक्र प्रवर्तन' से क्या आशय हैं ?
प्रश्न 11. वेदों के नाम लिखिए
अथवा/OR
स्तूप क्यों बनाए जाते थे
प्रश्न 12. भक्ति आन्दोलन का क्या अभिप्राय था ?
अथवा/OR
अशोक के अभिलेख किन किन भाषाओं व लिपियों में लिखे गए ?
प्रश्न 13. खुद काश्त व् पाहि काश्त में अंतर लिखिए ?
अथवा/OR
'छोटे गणराज्य' से क्या आशय था ?
प्रश्न 14. रैय्यत बाडी बंदोवस्त क्या था ?
अथवा/OR
. भाडा पत्र क्या था ?
प्रश्न 15. महाभारत का समालोचनात्मक संस्करण का वर्णन करें ?
अथवा/OR
एक गतिशिल ग्रन्थ के रूप में महाभारत का वर्णन करें। ?
प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है-(प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक )
प्रश्न 16. भू राजस्व वसूली की बटाई या भावोली प्रथा को लिखिए ?
अथवा/OR
जमींदार कौन थे उनके क्या कार्य थे लिखिए ?
प्रश्न 17. महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं का उल्लेख कीजिए
अथवा
जैन धर्म की महत्वपूर्ण शिक्षाओं पर प्रकाश डालिए
प्रश्न 18 प्राचीन काल के सामाजिक मूल्यों के अध्ययन के लिए महाभारत अच्छा स्रोत है समझाइये
अथवा/OR
सामाजिक इतिहास पुनर्निर्माण में आदर्श मूलक संस्कृत ग्रंथों की भूमिका की विवेचना कीजिए
प्रश्न 19. मगध के एक शक्तिशाली राज्य के रूप में उदय के कारणों को लिखिए
अथवा/OR
मौर्य प्रशासन की प्रमुख विशेषताएं लिखिए
प्रत्येक प्रश्न चार अंक का (प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक )
प्रश्न 20. कबीर अथवा बाबा गुरु नानक के उपदेशों का वर्णन कीजिए इनके उपदेशों का संप्रेषण किस प्रकार हुआ
प्रश्न 21 स्पष्ट कीजिए कि विशिष्ट परिवारों में पितृवंशिकता क्यों महत्वपूर्ण रही होगी? ?
अथवा/OR
द्रोण हिडिम्बा और मातंग की कथाओं में धर्म के मानदण्डों की तुलना कीजिए, व उनके अन्तर को भी स्पष्ट कीजिए ?
प्रश्न 22 पुरातत्वविद किस प्रकार से अतीत का पुनर्निर्माण करते हैं स्पष्ट कीजिए
अथवा
विवाह के प्रकारों को लिखिए
प्रश्न 23. दिए गए भारतीय मानचित्र में निम्नलिखित स्थानों को दर्शाइए
अवंती, मथुरा, काशी, मगध
अथवा/OR
दिए गए भारतीय मानचित्र में निम्नलिखित स्थानों को दर्शाइए
लुंबिनी, सांची , भरहुत ,अजन्ता
( https://alleboard.blogspot.com )
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्धवार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में वार्षिक परीक्षा हेतु को आधार बनाया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2022 23 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
आपके लिए नीचे 👇दी गई विषयवस्तु भी उपयोगी हो सकती है पढने के लिए क्लिक करे
आपके लिए नीचे 👇दी गई विषयवस्तु भी उपयोगी हो सकती है पढने के लिए क्लिक करे
शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22
वैसे तो प्रति शैक्षणिक सत्र ( अप्रैल से मार्च ) के लिए लोक शिक्ष्ण संचालनालय द्वारा दीवार पर टाँगे जा सकने (वाल कैलेंडर ) वाले शैक्षणिक कैलेंडर को जारी कर विद्यालयों में भेजा जाता है किन्तु कोरोना के कारण स्कूल खुलने की अनिश्चितता के कारण सॉफ्ट कॉपी में इसे जारी किया गया है विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक मोबाइल /कंप्यूटर में पढ़ सकते है . साथ ही इसका प्रिंट निकाल कर भी इसे पढ़ा जा सकता है . चुकीं वर्तमान में विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक इसे मोबाइल में ही पढ़ रहे है इसी लिए इसे इस ब्लॉग साईट को मोबाईल या कंप्यूटर से
https://alleboard.blogspot.com जाकर कभी भी पढ़ा व् डाउन लोड किया जा सकता है.
कक्षा 9 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 10 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 11 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें(हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशात्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी ), इतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र , कृषि संकाय , गृहविज्ञान संकाय
डाउनलोड करें 👇
कक्षा 12 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कला संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृतइतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र,अर्थशात्र, गृह विज्ञान(कला ))
👇 डाउनलोड करें
विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान)👇
👇 डाउनलोड करें
कामर्स संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशास्त्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी )]👇
👇 डाउनलोड करें
कृषि संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत, कृषि के लिए उपयोगी गणित एवं विज्ञान के मूल तत्व , फसल उत्पादन , पशुपालन मुर्गीपालन दुग्ध व्यावसाय )👇
👇 डाउनलोड करें
गृह विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , गृह प्रबंधन वस्त्र विज्ञान , विज्ञान के तत्व , शरीर रचना )👇
👇 डाउनलोड करें
आपके लिए यह पोस्ट👇 भी उपयोगी हो सकती है क्लिक कर👇 पढ़ें
कक्षा वार सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम में की गई कटौती को पढने व् देखने के लिए नीचे दिए गए लिंकों को क्लिक कर सकतें हैं
\
👉कक्षा 11 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2021 22 के लिए जारी होने वाले विभिन्न कक्षाओं के ब्लूप्रिंट को देखने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आप इसे कक्षा वार व संकाय वार डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नौवीं के सभी विषयों के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा नवमी (9) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 9वी गणित विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं (10) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा दसवीं हिंदी अंग्रेजी संस्कृत के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं विज्ञान गणित एवं सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं (11) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए इस लिंक को क्लिक कर डाउनलोड करें
कक्षा 11 वीं कला समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास व समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवी होम साइंस समूह के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा 12वीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान व गणित के लिए इस लिंक को क्लिक
कक्षा 12वीं कला संकाय समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं होम साइंस समूह के विषयों के ब्लूप्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के प्र्यायोगिक विषयों के लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है
जिसे विषयवार आप यही से 👇 डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नवमी (9) प्रायोगिक 👇
कक्षा 9 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा दसवीं (10) प्रायोगिक 👇
कक्षा 10 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा ग्यारहवीं (11) प्रायोगिक 👇
कक्षा 11 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) प्रायोगिक 👇
कक्षा 12 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के जिन विषयों में प्रोजेक्ट है उसके लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है जिसे विषयवार आप यही से डाउनलोड कर सकते हैं 👇
कक्षा 9 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 9 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 10 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 वीं के गणित व् सामाजिक विज्ञान प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 11 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लूप्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 12 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लें को क्लिक करें
फेस बुक पेज पर हमे ज्वाइन करें 👉
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद