सभी को नमस्कार
जैसा कि सभी जानते हैं कि मध्य पदेश में कोरोना की लहर के चलते सभी विद्यालयों को 31 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया है किंतु इस बीच लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पूर्व निर्धारित प्री बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी गई है यह परीक्षा आगामी 20 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित की जाएगी
अब कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थी चिंतित होंगे कि कोरोना के बीच वह परीक्षा देने कैसे जाएं और उन्होंने ठीक से तैयारी भी नहीं की थी तो सभी विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दूं कि यह परीक्षा विद्यालय में जाकर उन्हें नहीं देनी है बल्कि इस परीक्षा के प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं को लेने उन्हें एक बार विद्यालय जाना होगा वहां जाकर उत्तर पुस्तिका व प्रश्नपत्र को घर लाकर इन प्रश्नों के उत्तरों को उन्हें उस उत्तर पुस्तिका में लिखकर विद्यालय जाकर जमा करना होगा
विद्यार्थियों के लिए यह जानना आवश्यक है कि वे जब भी विद्यालय जाएं एक बार में ही दो या तीन प्रश्न पत्रों का उत्तर पुस्तिकाओं को अपने शिक्षक से मांग कर साथ लाने तथा अगली बार जब भी इन उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने जाएं तो शेष दो या तीन प्रश्न पत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं को उन्हें मांग लाए और उन्हें लिख कर जमा कर दें इस प्रकार से उन्हें कुल दो या तीन बार विद्यालय जाना होगा
कक्षा 10वीं व 12वीं के सभी विद्यार्थियों को 20 जनवरी के पूर्व विद्यालय जाकर एक बार में दो या तीन प्रश्न पत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं को साथ लाना होगा तथा दो या तीन दिवस पश्चात इन उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने के बाद शेष दो या तीन प्रश्न पत्रों का उत्तर पुस्तिकाओं को लाना होगा सभी प्रकार से हल गई उत्तर पुस्तिकाओं को कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को उन्हें 28 जनवरी 2022 के पूर्व विद्यालय में जमा कर देना जबकि कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को 1 फरवरी 2022 के पूर्व चिन्ह उत्तर पुस्तिकाओं को विद्यालय में जमा करना होगा
नोट- विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वह जब भी इन प्रश्न पत्रों को अपने घर लाने तो सबसे पहले जिन भी उत्तरों को उन्होंने जहां से भी याद किया है तो याद किए हुए उत्तर को स्वयम से विना कही से देखे लिखें इसके बाद ही जिन प्रश्नों के उत्तर उन्हें याद ना हो उनके लिए वह प्रश्न बैंक या अन्य किसी पुस्तक का सहारा लें ऐसे में जिन उत्तरों को उन्होंने स्वयं ही बिना किसी प्रश्न बैंक किया किताब के लिखा होगा तो वह जान सकेंगे कि उन्हें कितने उत्तर स्वयं से आते थे विद्यार्थी यह जान लें की कॉपी करके लिखे हुए उत्तरों का विशेष महत्व नहीं होता है ऐसे में उन्हें अपनी तैयारी स्वयं जांचने का एक अवसर है वे नकल ना करें सबसे पहले स्वयं उत्तर हल करें जब वह उत्तर ना लिख सके तभी वह किसी प्रश्न में किया किताब का सहारा लें।
कक्षा नवी और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए भी वैसे तो प्री एक्साम का आयोजन किया जाता है किंतु कोरोना के कारण इन विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित नहीं हो पा रही है इस हेतु विद्यार्थी स्वयं से ही हमारी इस https://alleboard.blogspot.com/ पर दिए प्रश्नों को स्वयं ही हल करके अपनी अभ्यास पुस्तिका के साथ विद्यालय में जमा कर सकते हैं
प्री बोर्ड परीक्षा समय सारिणी --------
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश
प्री-बोर्ड परीक्षा - वर्ष - 2021-2022 समयः अपरान्ह 12:00 बजे से 03:00 बजे तक
कक्षा - 10वीं
क्र. परीक्षा का परीक्षा का दिनांक विषय
1 20.01.2022 गुरूवार अंग्रेजी
2 21.01.2022 शुक्रवार | विज्ञान
3 22.01.2022 शनिवार हिन्दी
4 24.01.2022 | सोमवार गणित
5 25.01.2022 मंगलवार संस्कृत/उर्दू
6 26.01.2022 बुधवार सामाजिक विज्ञान
7. 27.01.2022 गुरूवार NSQF Voc. (नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क फार
वोकेशनल एजुकेशन) 1. IT/ITes 2. Security, 3. Beauty &
Wellness, 4. Retail, 5. Electronics & Hardware, 6.
Plumber, 7. solanaceous crop cultivator, 8. Apparal
made ups and Home Furnishing, 9. Automobile
कक्षा 12
इस समय सारिणी का ज्यादा महत्व नहीं है केवल विद्यार्थियों को यह पता चल सकता है कि सबसे पहले कौन से पेपर व् कॉपी घर लाये . यदि कोई विद्यार्थी विद्यालय नही जा पा रहा है तो उनके माता पिता/ अभिवावक प्रश्न पत्र व् उत्तर पुस्तिका घर मंगा सकते हैं
लोक शिक्षण द्वारा जारी निर्देशों को डाउनलोड करने के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
फेस बुक पेज पर हमे ज्वाइन करें 👉
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
3 टिप्पणियाँ
धन्यवाद सर 🙏, महत्वपूर्ण जानकारी को सरल शब्दो मे सरल माध्यम से हम तक पहुँचाने के लिए।
जवाब देंहटाएंThanks sar
हटाएंThnx sir..
जवाब देंहटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद