सभी को नमस्कार
जैसा की आप सभी जानते हैं लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक समग्र/ 105/ 2022/ 159 भोपाल दिनांक 17 जनवरी 2022 द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन कराए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए जा कर इसका टाइम टेबल जारी किया गया है।
इसी पत्र के अंत में कक्षा नवी एवं 11वीं के विद्यार्थियों हेतु शाला बंद रहने की अवधि में प्रश्न बैंकों के प्रश्नों को अपने गृह कार्य की कॉपी में हल करके विद्यालय में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया है इस पत्र में यह उल्लेखित किया गया है कि कक्षा नवी और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा स्वयं से प्रश्नों को हल करके जमा करना उनके लिए प्री एग्जाम माना जावेगा।
विद्यार्थियों के समक्ष यह दुविधा है कि वह किस प्रकार के प्रश्नों को हल करके विद्यालय में जमा करें ताकि आगामी समय में यदि कोरोना के कारण कोई वार्षिक परीक्षा आयोजित नहीं हो पाती है तो इस प्री एग्जाम के अंक भी उन्हें प्राप्त हो सके।
ऐसे में विद्यार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पर कक्षा नवी और ग्यारहवीं के सभी विषयों के मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध हैं विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि वह इन प्रश्न पत्रों को प्रश्न बैंक की सहायता से या जहां से भी उन्होंने याद किया हो उसकी सहायता से हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं निश्चित तौर पर विद्यार्थियों को इन जमा की गई उत्तर पुस्तिकाओं से अंक प्राप्त होंगे।
इस पोस्ट में कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान के प्री एग्जाम 2022 का मॉडल प्रश्न पत्र प्रस्तुत किया गया है विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र के प्रश्नों को अपनी उत्तर पुस्तिका में हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं कक्षा 9 वीं व् 11 वीं के सभी विषयों के प्रश्न पत्र इस वेबसाइट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध हैं कृपया उन्हें भी देखकर हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं। इस प्रश्न पत्र को वार्षिक परीक्षा के ब्लूप्रिंट के अनुरूप प्री एग्जाम 2022 हेतु तैयार किया गया है ।
कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान प्री एग्जाम 2022 का मॉडल प्रश्न पत्र
(विद्यार्थी इसके प्रश्नों को हल कर विद्यालय में जमा कर सकतें हैं )
कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान प्री एग्जाम 2022 प्रश्न पत्र (सत्र - 21-22 )
कक्षा –11
जीव विज्ञान
समय 3 घण्टे अधिकतम अंक 70
निर्देश:-
1 सभी प्रश्न अनिवार्य है
2 प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। कुल अंक 28 है।
3 प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। (शब्द सीमा 30 शब्द)
4 प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। (शब्द सीमा 75 शब्द)
5 प्रश्न क्रमांक 17, 4 अंक का है। (शब्द सीमा 120 शब्द)
6 प्रश्न क्रमांक 18 व् 19 तक प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है। (शब्द सीमा 150 शब्द)
7 प्रश्न क्रमांक 5 से 19 तक सभी प्रश्नों में आंतरिक विकल्प दिये गये है।
प्रश्न 1 सही विकल्प चुनिये - 7
i हरे शैवालों में संचित भोजन है
अ स्टार्च ब मेनिटोल स सेल्यूलोज द फ्लोरोडियन
ii पृथ्वी पर सबसे अधिक प्रकाश संश्लेष्ण होता है
अ. शैवालों द्वारा ब .कवकों द्वारा स.स्थलीय पौधों द्वारा द मरुस्थलीय पौधों द्वारा
iii जड़ें विकसित होती हैं -
(a) मूलांकुर से (b) प्रांकुर से (C) बीजपत्र से D प्रांकुर चोल से
iv जायलम के भाग हैं
अ वाहिनिकी ब वाहिका स पैरेंनकाइमा द सभी
v मेंढक किस वर्ग से सम्बंधित है
अ एम्फीबिया ब रेप्टीलिया स मेमेलिया द एवीज
Vi सबसे बड़ी कोशिका होती है
(a) मुर्गी का अंडा (b) शुतुरमुर्ग का अंडा
(c) तंत्रिका कोशिका (d) माइक्रोप्लाज्मा
Vii किस पादप हारमोन को 2,4 डी के नाम से जाना जाता है ।
A) ओक्सिन (B) जिब्रेलिन
(C) साइटोकाएनिन (D) एथिलीन
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए 7
I सबसे ऊंचा जिम्नोस्पेर्म ----- है
Ii फेंफडों की रचनात्मक व क्रियात्मक इकाई ----- है।
Iii मनुष्य में जोड़ी पसलियाँ --- पाई जाती है ?
iv प्रतिवर्ती किया का नियंत्रण मष्तिस्क के ----------भाग द्वारा होता हैं
v अंतरावस्था की .............. उप अवस्था में प्रोटीन का निर्माण होता है।
Vi कंकाली पेशी ----- प्रकृति की होती हैं .
Vii प्याज का कुल ------है
प्रश्न 3 सुमेलित कीजिए: - 7
अ) (ब)
i सिलेजिनैला - a. संयोजी कड़ी
ii बिलारुबिंन - b.एनीलिड़ा
iii यकृत - c.पादप कोशिका
iv क्लोरोफिल - d.Mg
v कोशिका भित्ती - e.सबसे बड़ी पाचक ग्रंथि
v i केचुवा f.पित्तरस
v i i आर्कियोप्तेरिस g.टेरिडोफाइटा
प्रश्न 4 एक शब्द में उत्तर लिखिए - 7
i विषमबीजाणुकता किस पौधे में पाई जाती है ?
ii सर्वदाता रक्त समूह का नाम लिखिए ।
iii एक स्वस्थ मनुष्य 1 मिनट में कितनी बार श्वसन करता हैं ?
iv किस हारमोन को तनाव हारमोन के नाम से भी जाना जाता है ?
v ग्लाइकोलाइसिस की प्रक्रिया में ग्लूकोज के एक अणु से कितने पाईरूविक अम्ल अणु बनते है ?
v i PPLO का पूरा नाम लिखिए ?
v i i प्राय: स्टोमेटा पत्तियों की किस सतह पर उपस्थित होते हैं
प्रत्येक प्रश्न 2 अंक ( प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक)
प्रश्न 5 ब्रायोफाइटा को पादप जगत का उभयचर क्यों कहा जाता है
अथवा
सममिति किसे कहते हैं
प्रश्न 6 कृत्रिम वर्गीकरण को स्पष्ट कीजिये ? 2
अथवा
संघ मोलस्का के कोई 2 लक्षण लिखिए
प्रश्न 7 विभेदन को स्पष्ट कीजिये ? 2
अथवा
श्वसन गुणांक अनुपात को समझाइये ।
प्रश्न 8 उपास्थि व् अस्थि में दो अंतर दीजिये । 2
अथवा
वार्षिक वलय का अर्थ स्पष्ट कीजिये ?
प्रश्न 9 जड़ के दो कार्य लिखिए
अथवा
पुष्पक्रम को परिभाषित कीजिये
प्रश्न 10 कोशिका चक्र का अर्थ स्पष्ट कीजिये
अथवा
कोशिका के दो कार्य लिखिए ?
प्रश्न 11 श्वसन की परिभाषा लिखिए 2
अथवा
जैव क्षमता को परिभाषित कीजिये ?
प्रश्न 12 केन्द्रक विभाजन को समझाइये ? 2
अथवा
प्रकाश संश्लेषण को परिभाषित कीजिये ।
प्रत्येक प्रश्न 3 अंक ( प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक)
प्रश्न 13 आवृतबीजीय व् अनावृतबीजीय पौधों में कोई तीन अंतर लिखिए 3
अथवा
चमगादड़ व् व्हेल स्तनधारी प्राणी हैं
प्रश्न 14 गुणसूत्र क्या हैं इसके प्रकार लिखिए ? 3 अथवा
जिब्रेलिन हार्मोन के तीन कार्य लिखिए
प्रश्न 15 सोलेनेसी कुल के तीन लक्षणों को लिखिए 3
अथवा
खुले व् बंद संवहन तंत्र में अंतर स्पष्ट कीजिये
प्रश्न 16 जंतु कोशिका का नामंकित चित्र बनाइये
अथवा
किन्ही तीन प्रकाश संश्लेषी वर्णको के नाम लिखिए
|
अथवा
नेफ्रोंन की सरंचना का नामांकित चित्र बनाइये
प्रत्येक प्रश्न 5 अंक ( प्रश्न क्रमांक 18 से 19 तक)
प्रश्न 18 मूत्र निर्माण की क्रियाविधि को इसके विभिन्न चरणों की सहायता से स्पष्ट कीजिये 5
अथवा
Rh रक्त समूह की विशेषताएं लिखिए
प्रश्न 19 बसंतीकरण की क्रियाविधि को स्पष्ट करते हुए इसका महत्व लिखिए
अथवा
ग्लाइकोलाइसिस व् क्रेब चक्र में कोई पांच अंतर लिखिए
---------------------------------------------------------------------------------------------
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
👉 pre- exam , Class, 11th 2022 , प्री- एक्साम 2022 कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र हेतु प्रश्न पत्र
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
प्रश्न बैंक कक्षा 11 ( डाउनलोड के लिए नीचे दी👇 विषयवार लिंक क्लिक करें )
👉कक्षा 11 वीं हिंदी विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं अंग्रेजी विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा ग्यारहवीं भौतिक शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11वीं इतिहास विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं राजनीति शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं अर्थशास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा ग्यारहवीं भूगोल विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं लेखा शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक कोड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11वीं व्यावसायिक अध्ययन विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
------------------------------------------------------------------------------------------------------
फेस बुक पेज पर हमे ज्वाइन करें 👉
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
1 टिप्पणियाँ
English ka paper
जवाब देंहटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद