MP BOARD : सत्र 2022 -23 के लिए कक्षा 10 वीं के सभी विषयों के ब्लू प्रिंट (blue print) व् प्रश्न पत्र अंक विभाजन में हुआ बड़ा परिवर्तन
कक्षा 12वीं के लिए भी जारी हुआ प्रारूप. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया प्रारूप .
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा आगामी सत्र 2022 23 के लिए ब्लूप्रिंट अर्थात अंक की योजना में एक बड़ा परिवर्तन लागू किया गया है यह परिवर्तन कक्षा दसवीं के सभी विषयों के लिए लागू किया गया है इसके साथ ही कक्षा बारहवीं के सभी विषयों के लिए भी आगामी सत्र 2022 23 के लिए प्रश्न पत्र निर्माण संबंधी ब्लूप्रिंट या उनकी योजना को जारी कर दिया गया है।
सबसे पहले बात करते हैं कक्षा दसवीं MP BOARD
अब तक के वर्षों में कक्षा दसवीं में सभी प्रश्न पत्र 80 अंक में निर्मित किए जाते थे तथा विज्ञान विषय में 20 अंक का प्रायोगिक कार्य होता था तथा शेष अन्य विषयों में प्रायोगिक कार्य के स्थान पर प्रोजेक्ट कार्य सम्मिलित किया गया था।
किंतु आगामी सत्र 2022-23 से माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल MP BOARD द्वारा कक्षा दसवीं के सभी विषयों के लिए एक बड़ा परिवर्तन लागू किया गया है और वह बड़ा परिवर्तनीय है अब 80:20 के स्थान पर 75:25 अंको में अंक योजना या ब्लूप्रिंट को लागू किया गया है
75:25 से तात्पर्य है अब सभी प्रश्न पत्र 75 अंक के निर्मित किए जाएंगे और 25 अंक आंतरिक मूल्यांकन के रखे गए हैं . इस आंतरिक मूल्यांकन के तीन भाग किये गए है .
1 . वार्षिक प्रायोगिक (विज्ञान हेतु) 15 अंक अन्य विषय प्रोजेक्ट हेतु 15 अंक
2 . अर्ध वाषिक परीक्षा से 5 अंक
3 . त्रिमासिक परीक्षा से 5 अंक
इसका आशय है अब विज्ञान की वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 15 अंक में से होगी . इसी प्रकार अन्य विषयों में वार्षिक प्रोजेक्ट भी 15 अंक का होगा .
विद्यार्थियों को शेष 10 अंक में से 5 अंक अर्ध वार्षिक परीक्षा ( 75 अंक का paper + 25 अंक का प्रैक्टिकल /प्रयोजना = 100 अंक का 5 % अर्थात 5 अंक प्राप्त होंगे ) व् इसी प्रकार 5 अंक त्रिमासिक परीक्षा ( 75 अंक का paper + 25 अंक का प्रैक्टिकल /प्रयोजना = 100 अंक का 5 % अर्थात 5 अंक प्राप्त होंगे )
इसे एक उदाहरण से समझते हैं
मान लीजिये एक विद्यार्थी को त्रिमासिक परीक्षा में विज्ञान में 75 अंक में से 60 अंक प्राप्त होते हैं , व् प्रायोगिक परीक्षा में 25 में से 20 अंक प्राप्त होते हैं तो उसके कुल अंक 60+20= 80 हुए इसका 5 % अर्थात 4 अंक हुए जो उसके आन्तरिक मूल्यांकन के हैं . इस प्रकार की गणना सभी विषयों में होगी .
इसी प्रकार यदि विद्यार्थी को अर्ध वार्षिक परीक्षा में 75 में से 70 अंक व् प्रायोगिक /प्रोजेक्ट में 25 में से 24 अंक प्राप्त होते हैं तो कुल अंक 70+24= 94 का 5 % अर्थात 4.7 अंक हुए
वार्षिक परीक्षा में प्रायोगिक / प्रोजेक्ट 15 अंक में से 14 अंक प्राप्त होने पर आंतरिक मूल्यांकन में 25 में से
4 अंक (त्रिमासिक )+ 4.7 अंक (अर्धवार्षिक)+14 अंक(वार्षिक)= 22.7 अंक प्राप्त हुए जो पूर्णांक में 23 अंक हुए
.
इस प्रकार आगामी सत्र 2022-23 से कक्षा दसवीं MP BOARD के सभी विषयों के प्रश्न पत्र व उनकी प्रायोगिक / प्रायोजना कार्य का अंक विभाजन निम्नानुसार रहेगा
विषय वार्षिक परीक्षा प्रश्न पत्र आंतरिक मूल्यांकन (प्रायोगिक / प्रोजेक्ट कार्य + त्रिमासिक + अर्ध वार्षिक )
हिंदी 75 अंक 15 अंक प्रोजेक्ट (वार्षिक)+5 (अर्धवार्षिक )+ 5 (त्रिमासिक)= 25 अंक
अंग्रेजी 75 अंक 15 अंक प्रोजेक्ट (वार्षिक)+5 (अर्धवार्षिक )+ 5 (त्रिमासिक)= 25 अंक
संस्कृत 75 अंक 15 अंक प्रोजेक्ट (वार्षिक)+5 (अर्धवार्षिक )+ 5 (त्रिमासिक)= 25 अंक
विज्ञान 75 अंक 15 अंक प्रायोगिक (वार्षिक)+5 (अर्धवार्षिक )+ 5 (त्रिमासिक)= 25 अंक
गणित 75 अंक 15 अंक प्रोजेक्ट (वार्षिक)+5 (अर्धवार्षिक )+ 5 (त्रिमासिक)= 25 अंक
सामाजिक विज्ञान। 75 अंक 15 अंक प्रोजेक्ट (वार्षिक)+5 (अर्धवार्षिक )+ 5 (त्रिमासिक)= 25 अंक
इसके साथ ही MPBSE द्वारा बताया गया है कि सभी प्रश्न पत्रों में 40 % प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे इस प्रकार इस सत्र अर्थात 2022 -23 में कक्षा 10 वीं के सभी विषयों में 30 अंक के objective type प्रश्न होंगे . जबकि पूर्व वर्षों में ये 32 अंक के आते थे .
इन प्रश्नों में 40 % सरल . 45 % सामान्य व् 15 प्रतिशत कठिन प्रश्न होंगे .
चूँकि इन प्रश्नों में से 40 % objective type प्रश्न होंगे . शेष 40 % विषयात्मक व् 20 % विश्लेषणात्मक प्रश्न आएंगे
इस बड़े परिवर्तन के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल bhopal द्वारा आगामी समय में में सभी विषयों के विस्तृत BLUE PRINT जारी किये जायेंगे जो आप सभी को
alleboard पर प्राप्त हो सकेंगे .
अब बात करते हैं MP BOARD कक्षा 12 वीं की -
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी विज्ञप्ति में कक्षा बारहवीं के लिए इस सत्र अर्थात 2022 23 से सभी विषयों कि उनकी योजना अर्थात ब्लू प्रिंट में परिवर्तन नहीं किया गया है यह पूर्व वर्षों के अनुसार ही रहेगा इसका तात्पर्य यह है की प्रायोगिक परीक्षा वाले विषयों में 70 अंक में से प्रश्न पत्र व 30 अंक का प्रायोगिक कार्य आएगा इसी प्रकार जिन विषयों में प्रोजेक्ट वर्क है उन सभी विषयों के प्रश्न पत्र 80 अंक के होंगे व 20 अंक का प्रोजेक्ट कार्य रहेगा
Higher secondary प्रोजेक्ट कार्य प्रश्न पत्र अंक योजना
विषय सैध्दांन्तिक प्रश्न पत्र प्रोजेक्ट कार्य
हिंदी 80 20
अंग्रेजी 80 20
संस्कृत 80 20
उर्दू 80 20
मराठी 80 20
इतिहास 80 20
राजनीति शास्त्र 80 20
अर्थशास्त्र 80 20
समाजशास्त्र 80 20
लेखाशास्त्र 80 20
व्यवसाय अध्ययन 80 20
गणित 80 20
भारतीय कला का इतिहास ललित कला 80 20
हायर सेकेंडरी प्रायोगिक विषय
विषय सैध्दांन्तिक प्रश्न पत्र प्रोजेक्ट कार्य
भूगोल 70 30
मनोविज्ञान 70 30
इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज 70 30
होम साइंस 70 30
कृषि 70 30
भौतिक शास्त्र 70 30
रसायन शास्त्र 70 30
जीव विज्ञान 70 30
कृति के लिए उपयोगी विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व 70 30
फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र 70 30
पशुपालन दुग्ध व्यवस्था मुर्गी पालन एवं मत्स्य पालन 70 30
गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान 70 30
शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य 70 30
विज्ञान के तत्व 70 30
बायोटेक्नोलॉजी 70 30
शारीरिक शिक्षा 70 30
कक्षा 12 में भी सभी विषयों में 40 प्रतिशत objective type प्रश्न पूंछे जायेंगे .
आपके लिए यह भी 👇 उपयोगी हो सकता है
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद