मासिक टेस्ट: - कक्षा 9 से 12 वीं तक सभी विषयों का होगा मासिक (मंथली )टेस्ट I
देखें जुलाई माह का मॉडल टेस्ट प्रारूप व् अंक विभाजनI
जैसा कि आप सभी जानते हैं 2 वर्ष तक लगातार कोरोना महामारी के चलते विद्यालयों में नियमित पठन-पाठन बुरी तरह से प्रभावित रहा है अब जबकि इस महामारी का प्रभाव लगभग खत्म सा हो गया है ऐसे में विद्यार्थियों का नियमित पठन-पाठन प्रारंभ हो चुका है
लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा सत्र 2022 देश के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया है हालांकि इस शैक्षणिक कैलेंडर में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के सभी विषयों के संपूर्ण पाठ्यक्रम को जारी किया गया है किंतु माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा सत्र 2022 से इसके लिए जारी किए गए कार्यक्रम में कटौती की गई है अतः शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार अध्यापन के दौरान शिक्षक यह ध्यान रखें कि वह माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हटाए गए पाठ्यक्रम व विषय वस्तु का अध्यापन करा सकतें हैं किंतु विद्यार्थियों को इस बात से अवगत अवश्य कराएं कि हटाया हुए पाठ्यक्रम से ना तो मासिक टेस्ट ,ना त्रैमासिक परीक्षा, ना अर्धवार्षिक परीक्षा और ना ही वार्षिक परीक्षा में कोई भी प्रश्न पूछा नहीं जाएगा .
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक सभी विषयों में शासकीय विद्यालय में विद्यार्थियों का मासिक टेस्ट आयोजित किया जाना है यह मासिक टेस्ट सम्बंधित माह के जारी किए गए पाठ्यक्रम पर आधारित होगा
मासिक टेस्ट-
जुलाई माह के पाठ्यक्रम के आधार पर कक्षा नवमी ,दसवीं ,ग्यारहवीं व बारहवीं के सभी विषयों के मासिक टेस्ट का आयोजन आगामी 30 जुलाई को किया जाना है मासिक टेस्ट के अंक विभाजन का प्रारूप भी लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी किया गया है I
सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों के अवलोकनार्थ प्रस्तुत मासिक टेस्ट में 1 अंक ( ओजेक्टिव टाइप ) 2 अंक 3 अंक व 4 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे.
अंक विभाजन निम्नानुसार होगा-
- 1 अंक के 10 प्रश्न - = 10
- 2 अंक के 5 प्रश्न = 10
- तीन अंक के 2 प्रश्न व = 06
- चार अंक के 1 प्रश्न = 04
टोटल - 30 अंक
इस प्रकार से मासिक टेस्ट सभी विषयों के लिए कुल 30 अंक में आयोजित होगा. शिक्षको व् विद्यार्थिओं के अवलोकनार्थ कक्षा 10 वीं विज्ञान विषय का जुलाई 2022 का मॉडल
मासिक टेस्ट पेपर इस प्रकार होगा
मासिक टेस्ट पेपर इस प्रकार होगा
मासिक टेस्ट पेपर
कुल अंक 30 कक्षा 10 वीं विषय - विज्ञान
प्रश्न 1 .सही विकल्प चुनिए
अ. किस गैस से भरी परखनली के मुँह पर मोमबत्ती लाने पर वह पॉप की ध्वनी के साथ जलती है
A. ऑक्सीजन B. हाइड्रोजन C. क्लोरीन D. मीथेन
ब. अम्ल वे होते हैं जिनका पी एच मान ---
A. 7 से कम होता है B. 7 से ज्यादा होता है C. 7 है D. इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 2. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए -
अ. एक पादप हार्मोन का नाम लिखिए
ब.कोशिका का पावर हाउस किस कोशिकांग को कहा जाता है I
प्रश्न3 . रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये
अ. सोडियम हाइड्रोऑक्साइड एक --------------- है I
ब. मानव मष्तिक का मुख्य सोचने वाला भाग ----------है I
प्रश्न 4 सही जोड़ी मिलाइए
अ. ब.
i . अम्ल a. NaCl
ii. लवण b. HCl
5 सत्य /असत्य लिखिए
अ. शरीर में रासायनिक ऊर्जा ATP के रूप में होती है
ब. टेस्टेस्टेरोन एक जनन हार्मोन है
2 अंक के प्रश्न
प्रश्न 6 . जैव प्रक्रम क्या है ?
प्रश्न 7 पीतल तथा तांबे के बर्तनों में दही व् खट्टे पदार्थ नही रखने चाहिए क्यों ?
प्रश्न 8 दन्त क्षरण क्या है ?
प्रश्न 9 लसीका क्या है ?
प्रश्न 10 किन्ही दो जनन हार्मोन्स के नाम लिखिए
3 अंक के प्रश्न
प्रश्न 11 स्वयं पोषी तथा विषम पोषी पोषण में कोई तीन अंतर लिखिए
अथवा
किन्ही तीन पाचक एंजाइमों की नाम व् एक -एक कार्य लिखिए
प्रश्न 12 अम्ल तथा क्षारकों के तीन रासायनिक गुण लिखिये
अथवा
किन्ही तीन लवणों के नाम व् सूत्र लिखिए
4 अंक के प्रश्न
प्रश्न 13 एक तंत्रीय पेशी का नामांकित चित्र बनाइये
अथवा
मानव मष्तिक का नामांकित चित्र बनाइये
आपके लिए यह भी 👇 उपयोगी हो सकता है -
आप सभी के लिए यह भी उपयोगी हो सकता है क्लिक कर पढ़ें 👇
कक्षा 11 वीं भाषा समूह
कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान / गणित संकाय
कक्षा 11 वीं कला संकाय
कक्षा 11 वीं वाणिज्य संकाय
कक्षा 12 वीं भाषा समूह
कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान / गणित संकाय
कक्षा 12 वीं कला संकाय
कक्षा 12 वीं वाणिज्य संकाय
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है इसे भी पढना चाहें 👇
नोट - सत्र 2022 -23 हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र , वीडियो सामग्री आदि लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं .
कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्यापन करा रहे शिक्षकों के लिए भी यह शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com समान रूप से उपयोगी है .
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद