ADMIT CARD , प्रवेश पत्र : सुपर 100 (SUPPER HUNDRED) योजना प्रवेश परीक्षा I आसान लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड करें I
सुपर 100 (SUPPER HUNDRED) योजना संक्षेप में -
योजना किसके लिए है - कक्षा 10 वी के शासकीय (सरकारी ) विद्यालय से उतीर्ण विद्यार्थिओं के लिए है
पात्रता क्या है - SC/ST/ सामान्य / पिछड़ा वर्ग के ऐसे सभी विद्यार्थी जिनोंन्हे MP BOARD की परीक्षा केवल शासकीय (सरकारी ) विद्यालय से उतीर्ण की है वे आवेदन कर सकते हैं इस हेतु आयोजित होने वाले प्रवेश परीक्षा में चयनित होने पर उन्हें सुपर 100 योजना के अंतर्गत प्रवेश मिलेगा .
कहाँ प्रवेश मिलता है - 1 . शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय bhopal
2 .शासकीय मल्हार आश्रम स्कूल इंदौर
किन संकायों में प्रवेश मिलता है - जीव वज्ञान / गणित / कला / कामर्स
रहने -खाने का शुल्क - निशुल्क
कोचिंग - कक्षा 11 वीं 12 वीं की कोचिंग के साथ -साथ jEE / NEET (इंजीनियरिंग/ मेडिकल ) आदि की निशुल्क कोचिंग कोटा / नई दिल्ली आदि के अच्छे कोचिंग संसथान के शिक्षकों द्वारा . नि:शुल्क
पढाई के घंटे - सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक .
इस योजना अंतर्गत कक्षा 10 वीं के विद्यार्थिओं द्वारा आवेदन भरे गए थे इस हेतु आगामी 28.08.2022 को पर प्रातः 10.30 से 12.30 तक परीक्षा प्रवेश पत्र में दिए परीक्षा केंद्र OMR शीट पर आयोजित होगी . परीक्षार्थी 10.00 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्र पर अनिवार्यत: उपस्थित रहें .
परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र downlod करने के लिए कक्षा 10 वीं के रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर व् जन्म तिथि की आवश्यकता होगी .
इस इमेज को क्लिक करके भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं 👇
आवेदन हेतु - नीचे दी गई लिंक से अपनी पात्रता जांचे व् आवदेन करें
आपके लिए यह भी उपयोगी है 👇
आपके लिए यह भी 👇 उपयोगी हो सकता है -
आप सभी के लिए यह भी उपयोगी हो सकता है क्लिक कर पढ़ें 👇
कक्षा 11 वीं भाषा समूह
कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान / गणित संकाय
कक्षा 11 वीं कला संकाय
कक्षा 11 वीं वाणिज्य संकाय
कक्षा 12 वीं भाषा समूह
कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान / गणित संकाय
कक्षा 12 वीं कला संकाय
कक्षा 12 वीं वाणिज्य संकाय
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है इसे भी पढना चाहें 👇
नोट - सत्र 2022 -23 हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र , वीडियो सामग्री आदि लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं .
कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्यापन करा रहे शिक्षकों के लिए भी यह शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com समान रूप से उपयोगी है .
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद