मोगली बाल उत्सव 2022 (Mogli festival 2022): मोगली बाल उत्सव में सहभागिता कर पेंच नेशनल पार्क सिवनी का भ्रमण करें I
कनिष्ठ वर्ग (5 वीं से 8 वीं ), व् वरिष्ठ वर्ग (9वीं से 12 वीं ) के विद्यार्थियों व् शिक्षकों के लिए I
RSK व् लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किये निर्देश
(pinterest.com से प्राप्त चित्र )
आप सभी ने इस चित्र में दिखाए बच्चे को पहचान लिया होगा ! यदि नहीं , तो मैं एक गीत याद दिलाते हूँ जो आपने जरूर सूना होगा - " जंगल - जंगल बात चली है पता चला है , अरे चड्डी पहन के फूल खिला है फूल खिला " जी हाँ हम बात कर रहे हैं मोगली की .
(pinterest.com से प्राप्त चित्र )
मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा पांचवी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्रतिवर्ष मोगली महोत्सव नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है ।
गत 2 वर्षों में कोरोना महामारी के कारण यह आयोजन नहीं हो सका था किंतु सत्र 2022 23 के लिए राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल व लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इन विद्यार्थियों के लिए आयोजित होने वाले मोगली महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन की तिथियां एवं इसकी रूपरेखा की घोषणा कर दी गई है आइए जानते हैं मोगली बाल महोत्सव में हम किस प्रकार सहभागिता कर सकते हैं
- प्रतियोगिता दो केटेगरी में आयोजित होगी
1. 5 वीं से 8 वीं
2. 9 वीं से 12 वीं
प्रथम स्तर - विद्यालय / संकुल
दोनों ही केटेगरी (5 वीं से 8 वीं व् 9 वीं से 12 वीं ) में विद्यालय स्तर व् इसके पश्चात जन शिक्षा केंद्र स्तर पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी इनके विषय इस प्रकार हैं -
9 वीं से 12 वीं के लिए निबंध के टॉपिक
- वन अधिकारों को मान्यता
- प्रदूषण कारण एवं निवारण
- बढ़ते बीहड़ घटते वन
- राष्ट्रीय हरित कोर -इको क्लब
- विश्व वसुंधरा दिवस
- यदि पानी बर्बाद हुआ तो हम कैसे होंगे आवाद
- स्वपोषी विकास
- पारिस्थितिकी पिरामिड
- हरित उत्पाद
- मोगली का परिवार
- प्रदेश की खनिज संपदा
- भू छरण कारण एवं निवारण
- ओजोन परत का क्षरण
- ऊर्जा के पर्यावरण मित्र
- विकल्प पर या पानी परंपरा
- घटते चारागाह वनों पर बढ़ता दबाव
- पर्यावरण संरक्षण में जन भागीदारी आवश्यक क्यों
- धरती की यह है पीर ना है जंगल ना है अमीर
- पर्यावरण के प्रति हमारी परंपरा और विधि
- जंगल क्यों नाराज हैं
- इको क्लब- बच्चों की सेवा की उपादेयता
- तपती धरती
- नहीं मरती नदी हम सजग होते यदि
नोट - कक्षा 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थिओं को 1:30 (डेढ़ घंटे ) में उपरोक्त विषयों में से किसी विषय में निबंध लिखना होगा शब्द सीमा निश्चित नहीं जितना दिए गए समय में जितना लिखना चाहें . यह निबंध स्कूल और जन शिक्षा केंद्र पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए लिख सकते हैं . दिए गए विषयों में से किसी 1 या 2 की तैयारी पूर्व से करके विना देखे यह निबन्ध दिए गए दिनाकं व् समय पर स्कूल में / जन शिक्षा केंद्र पर लिखना होगा . कक्षा 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थिओं में से प्रथम स्थान के 1 छात्र व् 1 छात्रा व् दूसरे स्थान पर आने वाले 1 छात्र व् इस छात्रा , इस प्रकार कुल 2 छात्र व् 2 छात्रा का चयन चयन विकास खंण्ड स्तर पर आयोजित लिखित प्रश्न पत्र प्रतियोगिता के लिए होगा . जो विद्यालय केवल 9 वीं व् 10 वीं के तक संचालित हैं उनके 9 वीं /10 में से चयनित 2 छात्र जन शिक्षा केंद व् ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे
5 वीं से 8 वीं के लिए निबंध के टॉपिक
- धरती का लिबास
- पेड़ पौधे घास
- विश्व पर्यावरण दिवस
- नर्मदा प्रदेश की जीवन रेखा
- ताल तलैया प्रकृति के सिंगार
- सफेद शेर प्रदेश का गौरव
- पेड़ पहाड़ के गहने
- कचरे के दुष्प्रभाव
- जंगल का सिपाही
- जड़ी बूटियां घरेलू उपचार
- मोगली का परिवार
- किचन गार्डन
- पॉलीथिन के दुष्प्रभाव
- वर्मी कंपोस्ट
- वृक्षों की उपादेयता
- जब पक्षी नहीं होंगे
- नदी किनारे मेले मिल छोड़ झमेले
- जंगल क्यों नाराज हैं
- राष्ट्रीय उद्यान
- ओजोन परत का क्षरण
- ऊर्जा के पर्यावरण मित्र:- विकल्प
- जल जनित बीमारियां
नोट - कक्षा 5 वीं, 6 वीं , 7 वीं व् 8 वीं के विद्यार्थिओं को 1:30 (डेढ़ घंटे ) में उपरोक्त विषयों में से किसी विषय में निबंध लिखना होगा शब्द सीमा निश्चित नहीं जितना दिए गए समय में जितना लिखना चाहें . यह निबंध स्कूल और जन शिक्षा केंद्र पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए लिख सकते हैं . दिए गए विषयों में से किसी 1 या 2 की तैयारी पूर्व से करके विना देखे यह निबन्ध दिए गए दिनाकं व् समय पर स्कूल में / जन शिक्षा केंद्र पर लिखना होगा . कक्षा 5 वीं से 8 वीं के विद्यार्थिओं में से प्रथम स्थान के 1 छात्र व् 1 छात्रा व् दूसरे स्थान पर आने वाले 1 छात्र व् इस छात्रा , इस प्रकार कुल 2 छात्र व् 2 छात्रा का चयन चयन विकास खंण्ड स्तर पर आयोजित लिखित प्रश्न पत्र प्रतियोगिता के लिए होगा . जो विद्यालय केवल 5 वीं के तक संचालित हैं उनके 9 वीं /10 में से चयनित 2 छात्र जन शिक्षा केंद व् ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे
द्वितीय स्तर - ब्लाक लेवल
ब्लाक स्तर स्तर पर एक लिखित प्रश्न पत्र के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें उस ब्लाक के स्कूलों / जन शिक्षा केंद्र से चयनित विद्यार्थी भाग लेंगे .
ब्लाक स्तर से भी दोनों केटेगरी 5 वीं से 8 वीं व् 9 वीं से 12 वीं में से प्रथम व् दूसरे स्थान पर आने वाले 2 छात्र व् 2 छात्रावों का चयन जिला स्तर के लिए होगा जबकि साथ ही दोनों केटेगरी में पहले , दूसरे व् तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को पुरस्कार व् प्रमाणपत्र भी दिए जायेंगे .
तृतीय स्तर - जिला लेवल
जिला स्तर पर उस जिले के प्रत्येक ब्लाक से चयनित 4 छात्र -छात्राएं सम्मिलित होंगे . जिला स्तर खुली प्रश्न मंच प्रतियोगिता के माध्यम से दोनों केटेगरी 5 वीं से 8 वीं व् 9 वीं से 12 वीं में से प्रथम व् दूसरे स्थान पर आने वाले 2 छात्र व् 2 छात्रावों इस प्रकार कुल 4 विद्यार्थियों का चयन पेंच नेशनल पार्क जिला सिवनी के लिए किया जाएगा साथ ही सभी चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कार व् प्रमाणपत्र भी दिए जायेंगे . जिला स्तर से एक शिक्षक / शिक्षिका के साथ 4 विद्यार्थी 18 व् 19 नवम्बर 2022 को पेंच नेशनल पार्क जिला सिवनी में भ्रमण करेंगे इस हेतु सभी को 800 रूपये जूते खरीदने हेतु भी प्रदान किये जायेंगे
प्रतियोगितावों के आयोजन की तिथियाँ
- निबंध लेखन 25.08 .2022 तक - विद्यालय / व् जन शिक्षा केंद्र स्तर
- लिखित प्रश्न पत्र - 08-09 -2022 विकास खंड स्तर
- प्रश्न मंच - 03.10.2022 जिला स्तर
- पेंच नेशनल पार्क जिला सिवनी में भ्रमण 18 व् 19 नवम्बर 2022
नोट - इस प्रतियोगिता से सम्बंधित लिखित प्रश्न व् प्रश्न मंच के प्रश्न शीघ्र https://alleboard.blogspot.com/ पर उपलब्ध होगा कृपया इस पेज का अवलोकन करते रहें
आपके लिए यह भी उपयोगी है 👇
आपके लिए यह भी 👇 उपयोगी हो सकता है -
आप सभी के लिए यह भी उपयोगी हो सकता है क्लिक कर पढ़ें 👇
कक्षा 11 वीं भाषा समूह
कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान / गणित संकाय
कक्षा 11 वीं कला संकाय
कक्षा 11 वीं वाणिज्य संकाय
कक्षा 12 वीं भाषा समूह
कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान / गणित संकाय
कक्षा 12 वीं कला संकाय
कक्षा 12 वीं वाणिज्य संकाय
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है इसे भी पढना चाहें 👇
नोट - सत्र 2022 -23 हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र , वीडियो सामग्री आदि लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं .
कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्यापन करा रहे शिक्षकों के लिए भी यह शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com समान रूप से उपयोगी है .
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद