कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान (Social Science) में 30 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूंछे जाएंगे.
वस्तुनिष्ठ प्रश्न मुख्यतः 5 प्रकार से पूंछे जाते है
2. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए 6
3 . रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये 6
5. सत्य /असत्य लिखिए 6
इसके अतिरिक्त 2 अंक के 12 प्रश्न , 3 अंक के 3 प्रश्न व् 4 अंक के 3 प्रश्न त्रैमासिक , छमाही , प्री -बोर्ड व् वार्षिक परीक्षा में पूंछे जायेंगे . ब्लू प्रिंट अनुसार कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान (Social Science) में 5 अंक का कोई भी प्रश्न नहीं पूछा जाएगा .
मॉडल प्रश्न पत्र
विषय: सामजिक विज्ञान (Social Science)
कक्षा : 10 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-75
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 06 से 23 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 17 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए है।
6.प्रश्न क्र. 18 से 20 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए है।
7. प्रश्न क्र. 21 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120-150 शब्दो में दीजिए है।
प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6 =6
i. शांत घाटी का सम्बन्ध किस राज्य से है-
(अ) तमिलनाडु (ब) केरल (स) कर्नाटक (द) उड़ीसा
II. आँखों पर पट्टी बांधे हुए और तराजू लिए हुए महिला किस बात की प्रतीक है
(A) न्याय (B) स्वतंत्रता (C) शान्ति (द) साक्षरता
III. महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब लौटे ?
A. 1920 B. 1915 C. 1905 D. 1917
iv. समवर्ती सूची का विषय हैं -
(अ) शिक्षा (ब) सिंचाई (स) बैंकिंग (द) पुलिस
v. श्री लंका का प्राचीन नाम क्या है ?
(अ) सीलोन (ब) लंका (स) सिंहली (द) श्री लंकाई
vi. मुद्रा के आधुनिक रूपों में शामिल है -
(अ) नोट (ब) सिक्के (स) चेक (द) उपरोक्त सभी
प्रश्न.2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये - 1×6 =6
i. सरदार सरोवर बााँध ................................. राज्य में है।
ii. -------के नेतृत्व में जर्मनी का एकीकरण पूर्ण हुआ I
iii. भारत में वयस्क मताधिकार की आयु ------------वर्ष है I
iv ----------- बैंक केंद्रीय सरकार की ओर से नोट जारी करता है।
v. इंद्रा गाँधी नहर मुख्य रूप से --------राज्य को जीवन प्रदान करती है
vi. अर्थव्यवस्था के मुख्यतः --------क्षेत्र होते हैं
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइऐ 1×6 =6
’अ’ 'ब'
रोलेक्ट एक्ट - साहूकार
लोकतंत्र - 1931
हीरा कुंड बाँध - सोंन नदी
रिहंद बाँध - महानदी
गाँधी इरविन समझौता - जनता का शासन
अनौपचारिक ऋण स्रोत - 1919
प्रश्न.4. एक वाक्य में उत्तर लिखिये। 1×6 =6
i. रंग भेद क्या है ?
ii. जी डी पी का पूरा नाम लिखिए ?
iii. यंग इटली और यंग यूरोप की स्थापना किसने की ?
iv.भगत सिंह का प्रसिद्ध नारा कौन सा था ?
v. बाढ़ किसे कहते हैं ?
vi.आरक्षित वन किसे कहते हैं ?
प्रश्न.5. सत्य / असत्य लिखिए 1×6 =6
i चिपको आंदोलन हिमालयी प्रदेशों चलाया गया।
ii.देश को सर्वाधिक आय सेवा क्षेत्र से होती हैं ?
iii. लाल टोपी , तिरंगा और कलंगी स्वतंत्रता और गणतंत्र के चिन्ह थे ?
iv.बाधों का निर्माण मत्स्य पालन के लिए भी होता है ?
v. विश्व की सर्वाधिक वर्षा मासिनराम ,मेघालय में होती हैं ?
vi.यूरोपीय संघ का मुख्यालय भारत में है ?
प्रश्न.6.राष्ट्रीय संसाधन किसे कहते हैं? (2)
अथवा
बांगर व खादर मिट्टी में 2 अंतर लिखिए
?
प्रश्न7. मृदा संरक्षण के कोई दो उपाय लिखिए l ? (2)
अथवा
पट्टी कृषि किसे कहते हैं?
प्रश्न 8. प्राथमिक क्षेत्र क्या है ? (2)
अथवा
तृतीयक क्षेत्र अंतर्गत क्या -क्या आता है ?
प्रश्न 9. सकल घरेलु उत्पाद किसे कहते हैं
अथवा
शहरी क्षेत्र में रोजगार पैदा करने के 2 उपाय लिखे ? (2)
प्रश्न 10. मनरेगा योजना गरीबी हटाने में किस प्रकार सहायक हो रही है कोई दो उपाय लिखिए ? (2)
अथवा
बैंकों की आय के प्रमुख स्रोत लिखिए ?
प्रश्न 11. कृषि पर आधारित दो उद्योगों के नाम लिखिए ? (2)
अथवा
मृदा के लवणीकरण से क्या आशय है ?
प्रश्न.12. बारदौली सत्याग्रह क्या था ? (2)
अथवा
पूना पैक्ट के बारे में लिखिए ।
प्रश्न.13.गिरमिटिया मजदूर किन्हें कहा जाता है ?
अथवा
चौरी -चौरा हत्याकांड क्या था | (2)
प्रश्न 14. जनमत संग्रह क्या है । (2)
अथवा
कल्पना दर्श (यूटोपिया ) क्या है ।
प्रश्न 15. साइमन कमीशन किस प्रकार भारतीयों के लिए अहितकर था 2
अथवा
अवध किसान सभा का गठन किन व्यक्तिओं के सहयोग से हुआ था ।
प्रश्न 16. बांधों को आधुनिक भारत के मंदिर क्यों कहा गया । 2
अथवा
दामोदर नदी को बंगाल का शोक क्यों कहा जाता है ।
प्रश्न 17 . टिहरी बाँध कहाँ और किस नदी पर बना है । 2
अथवा
वेगार का क्या अर्थ है ।
प्रश्न18 . भारत मे वन संरक्षण के कोई तीन उपाय लिखिए । । (3)
अथवा
पारिस्थितिकी तंत्र क्या है? वन पारिस्थितिकी तंत्र की उपयोगिता बताइयें। ।
प्रश्न 19 . संघात्मक शासन व्यवस्था की तीन विशेषताएँ लिखिए ? (3)
अथवा
क्षेत्रवाद लोकतंत्र के लिए किस प्रकार घातक है समझाइये
प्रश्न 20 . मुद्रा के तीन कार्य लिखिए 3
अथवा
रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया के तीन कार्य लिखिए
प्रश्न 21.देश की एकता में नमक आन्दोलन किस प्रकार प्रभावी हुवा ? स्पष्ट कीजिये । (4)
अथवा
जालियांवाला बाग़ हत्याकांड क्या था इसके क्या परिणाम हुए लिखिए ?
प्रश्न 22 . भारत में सबसे अधिक कौन सी मिट्टी पाई जाती है ? जलोढ़ मिट्टी की विशेषताएं लिखिए (4)
अथवा
नवीकरणीय संसाधन किसे कहते हैं ? उदाहरण सहित समझाइये
प्रश्न 23 . मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइए (4)
1. गंगा नदी 2 . सरदार सरोवर बाँध 3. नर्मदा नदी 4 . अंडमान- निकोबार । (4)
अथवा
मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइए ।
1 . बम्बई 2 . अमरकंटक 3 . मेघालय 4 .भोपाल
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल त्रैमासिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में वार्षिक परीक्षा को आधार बनाया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2023 -24 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है इसे भी पढना चाहें 👇
आपके लिए यह भी उपयोगी है 👇
आपके लिए यह भी 👇 उपयोगी हो सकता है -
आप सभी के लिए यह भी उपयोगी हो सकता है क्लिक कर पढ़ें 👇
कक्षा 11 वीं भाषा समूह
कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान / गणित संकाय
कक्षा 11 वीं कला संकाय
कक्षा 11 वीं वाणिज्य संकाय
कक्षा 12 वीं भाषा समूह
कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान / गणित संकाय
कक्षा 12 वीं कला संकाय
कक्षा 12 वीं वाणिज्य संकाय
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है इसे भी पढना चाहें 👇
नोट - सत्र 2022 -23 हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र , वीडियो सामग्री आदि लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं .
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद