अर्थशास्त्र (ECONOMICS) Class 12
महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न I
वार्षिक परीक्षा 2024 की तैयारी स्वयं जांचें
Class 12 अर्थशास्त्र (ECONOMICS) में 80 अंक के प्रश्नपत्र में 32 अंक के Objective Types प्रश्न, वार्षिक परीक्षा में पूंछे जायंगे . यदि इन प्रश्नों की तैयारी अच्छे से कर ली जाए तो न केवल आसानी से उत्तीर्ण हुवा जा सकता है बल्कि मेरिट में भी स्थान बनाया जा सकता है .
1- यह रोचक self टेस्ट / क्विज़ कक्षा 12 वीं के Class 12 अर्थशास्त्र (ECONOMICS) विषय के Objective Types या वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित है जिनमे MCQ , रिक्त स्थान , सत्य/ असत्य . सही जोड़ी मिलाइए आदि प्रकार के प्रशों को शामिल किया गया है I
2- क्विज़ में कुल 50 प्रश्न रखे गए है प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का , इस प्रकार कुल पूर्णांक 100 हैं
4- प्रश्नोत्तरी में दिए गए प्रश्नों को मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा क्लिक कर सही विकल्प का चयन किया जा सकता है
5 - Submit करते ही आपको VIEW SCORE विकल्प दिखाई देगा जिसे क्लिक करने पर आपको अपने अंक प्राप्त होंगे I जो प्रश्न गलत हो गए होंगे वो भी दिखाई देंगे व् उनके सही उत्तर भी दिखाई देंगे . आप फिर से क्विज में सही उत्तर भर कर पुन: अभ्यास कर सकतें हैं .
नोट - यदि आपके 50 में से 40 प्रश्न ( 80 अंक) सही हैं तो आपकी तैयारी अच्छी कही जा सकती है वशर्ते आपने पहले प्रयास में ही इतने प्रश्न सही हल किये हो I
Objective Types / वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित क्विज़ के प्रश्न पढ़ें व् सही विकल्प का चयन कर
अपनी तैयारी चेक करें
पोस्ट को शेयर कर अपने दोस्तों की भी मदद करें
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद