मध्यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों में नवीन शिक्षा
सत्र ( 2024-25) 1 अप्रैल से I
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग का नवीन शिक्षण सत्र वर्ष 2024 25 आगामी 1 अप्रैल से होने जा रहा है स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 1 अप्रैल 2024 से प्रत्येक शासकीय हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी विद्यालय में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा. निम्नानुसार गतिविधियों का संचालन किया जाएगा -
- कक्षा आठवीं में अध्यनरत समस्त विद्यार्थियों को अस्थाई रूप से अगली कक्षा में प्रवेश आईटी मानते हुए कक्षा का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा
- अप्रैल माह में ही 15 अप्रैल 2024 को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें पूर्व विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा इस बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा छात्रों के नामांकन उपस्थित उपलब्धि स्तर तथा नवीन सत्र में अध्ययन अध्यापन की प्रस्तावित कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की जावेगी
- प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में गेम खेल कूद संबंधी गतिविधियों का आयोजन भी साथ में किया जाएगा
- प्रवेश उत्सव में सामुदायिक सहभागिता हेतु जिला / विकासखंड स्तरीय/ व् स्थानीय स्तर पर समाचार पत्रों में प्रकाशन एवं प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश जारी किए गए हैं
- प्राचार्य के निर्देशन में विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों द्वारा क्षेत्र में निवास नागरिकों से संपर्क कर शिक्षण सत्र प्रारम्भ किए जाने की जानकारी प्रदान करने के निर्देश भी जारी किये गए हैं
- प्रत्येक हाई स्कूल तथा हायर सेकंडरी विद्यालय के कैचमेंट में आने वाले समस्त अप्प्ररवेशित विद्यार्थियों को शाला में वापस लाने हेतु विद्यालय में कार्य शिक्षकों द्वारा अपने क्षेत्र में गहन संपर्क अभियान चलाया जाएगा
- प्रत्येक हाई स्कूल तथा हायर सेकंडरी विद्यालय के कैचमेंट में आने वाले समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से संपर्क कर कक्षा आठवीं में अध्यनरत विद्यार्थियों के स्थानांतरण प्रमाण पत्र की कार्रवाई भी पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं
- शासकीय हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी विद्यालयों में विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाएं एवं शासकीय योजनाओं के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश भी दिए गए हैं
- कक्षा नवमी एवं दशमी में को सत्र 2024-25 के अध्यापन से संबंधित मूल अवधारणा का अभ्यास कराए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं
- कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के स्तर की प्रारंभिक तैयारी एवं पाठ्यक्रम को पढ़कर पुनरावृत्ति की वार्षिक कार्य योजना बनाकर तैयारी किये जाने के निर्देश भी जारी किये गए हैं
- नवीन शिक्षा सत्र में ब्रिज कोर्स के संचालन सतत व्यापक अधिगम तथा मूल्यांकन कार्यक्रम की संचालन की निर्देश भी जारी किए गए हैं
- शैक्षणिक कैलेंडर 2024 25 के अनुसार , त्रैमासिक, अर्धवार्षिक तथा बोर्ड परीक्षा अभ्यास एवं वार्षिक परीक्षाओं की संभावित तिथियां के आधार पर पाठ्यक्रम का वर्णन किया गया है जिसे विद्यार्थियों को अवगत कराए जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
सत्र 2024-25 में कक्षा 9 वीं से 12 वी के विद्यार्थिओं लिए विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक सामग्री इस वेबसाईट पर नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाती रहेगी कृपया सतत अवलोकन करते रहें .
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद